लखनऊ: पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से लोगों का जन-जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. जिला प्रशासन और स्थानीय प्रशासन बरसात के पहले से ही जल निकासी की समुचित व्यवस्थाओं के दावे तो कर रहे हैं लेकिन तस्वीरें कुछ और ही सच्चाई बयां कर रही हैं. आलम यह है कि लोगों के घरों में पानी भर चुका है और लोग घर छोड़ने को मजबूर हो गए हैं.
मामले की जानकारी देते संवाददाता. घरों में घुसा पानी
- यह मामला राजधानी के मोहनलालगंज का है.
- जहां सीएचसी अस्पताल से जुड़े हुए कई घरों में पानी घुस गया है.
- बारिश के कहर से लोग अपना आशियाना छोड़कर जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:- चार राज्यों में बाढ़ से हालात बदतर, लोगों ने लगाई मदद की गुहार
- लोगों का कहना है कि जलभराव की समस्या को लेकर कई बार स्थानीय प्रशासन से इसकी शिकायत की गई है.
- अब तक कोई सुनवाई नहीं हो पाई है जिससे कि पूरा घर जलमग्न हो चुका है.
जहां एक तरफ स्थानीय प्रशासन और जिला प्रशासन बरसात के पहले ही जल निकासी की समुचित व्यवस्थाओं के दावे कर अपनी पीठ थपथपा रहा था. वहीं अधिकारियों की लापरवाही की वजह से लोगों को अपने आशियाने को छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा. ऐसे में बड़ा सवाल है कि लोगों तक किस तरह राहत सामग्री पहुंच पाएगी.