लखनऊ : उत्तर प्रदेश में पिछले दो-तीन दिनों से बादल छाए रहने व कुछ इलाकों में बारिश होने से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी दर्ज की गई थी, वहीं मंगलवार से आसमान साफ होने तथा तेज धूप निकलने से तापमान में वृद्धि होना शुरू हो गई है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, बुधवार को भी उत्तर प्रदेश के सभी इलाकों में आसमान साफ रहेगा. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में हल्की वृद्धि दर्ज की जाएगी, वहीं गुरुवार व शुक्रवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आइसोलेटेड स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है. मार्च माह से शुरू हुईं बेमौसम बारिश के कारण किसानों को काफी नुकसान हुआ है, वहीं प्रदेशवासियों को इस बार मार्च व अप्रैल माह में पड़ने वाली गर्मी से राहत मिली है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, समय-समय पर सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम परिवर्तन हो रहा है तथा हल्की बूंदाबांदी व बारिश से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी दर्ज की जा रही है.
प्रमुख शहरों के तापमान
अगले दो दिन बारिश की चेतावनी, जानिए अन्य जिलों का हाल
उत्तर प्रदेश समेत सभी इलाकों में आसमान साफ रहेगा. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, गुरुवार व शुक्रवार को बारिश होने की संभावना है.
लखनऊ : राजधानी में मंगलवार को अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई. अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, बुधवार को राजधानी में आसमान साफ रहेगा. तेज धूप खिलेगी. अधिकतम तापमान 35 व न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर : जिले में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
गोरखपुर : जिले में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
वाराणसी : जिले में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
प्रयागराज : जिले में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
मेरठ : जिले में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
आगरा : जिले में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि 'उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर कम हुआ है, जिसके कारण आज मौसम सूखा रहेगा. 27 व 28 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है. इसके बाद मौसम धीरे-धीरे सामान्य होगा. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में हल्की वृद्धि दर्ज की जाएगी.'
यह भी पढ़ें : यूपी निकाय चुनाव: पैर में प्लास्टर का फोटो डालकर जताया BJP का टिकट न मिलने का दुख