लखनऊ: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर उत्तर रेलवे पांच लाख पौधे रोपने की तैयारी कर रहा है. यह पौधे रेलवे स्टेशनों पर खाली जगह के साथ ही रेलवे ट्रैक के किनारे लगाए जाएंगे. पौधे लगाने का उद्देश्य पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाना है.
- इस बार पर्यावरण दिवस पर रेलवे पौधारोपण करने की तैयारी में है.
- इन पौधों में रेलवे छायादार पौधे के साथ ही फलदार पौधे भी लगाएगा.
- रेलवे स्टेशनों पर खाली जगह और ट्रैक के किनारे पौधे लगाएगा.
- ट्रैक के आस-पास ऐसे पौधे नहीं लगाए जाएंगे, जिससे जानवर आकर्षित होकर दुर्घटना का शिकार हों.
- छायादार वृक्ष रेलवे ट्रैक के आस-पास लगाए जाएंगे.
- वहीं फलदार वृक्षों को स्टेशनों के आस-पास खाली जमीन पर लगाया जाएगा.