उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: पर्यावरण दिवस के अवसर पर रेलवे लगाएगा 5 लाख पौधे - उत्तर प्रदेश समाचार

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर उत्तर रेलवे पौधारोपण करने की तैयारी में है. रेलवे पांच लाख पौधे लगाएगा, जिसमें छायादार और फलदार पौधे शामिल होंगे. पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने के लिए पौधे लगाए जाएंगे.

पर्यावरण दिवस पर रेलवे लगाएगा 5 लाख पौधे.

By

Published : Jun 4, 2019, 9:30 PM IST

लखनऊ: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर उत्तर रेलवे पांच लाख पौधे रोपने की तैयारी कर रहा है. यह पौधे रेलवे स्टेशनों पर खाली जगह के साथ ही रेलवे ट्रैक के किनारे लगाए जाएंगे. पौधे लगाने का उद्देश्य पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाना है.

पर्यावरण दिवस पर रेलवे लगाएगा 5 लाख पौधे.
पर्यावरण दिवस पर रेलवे करेगा पौधारोपण-
  • इस बार पर्यावरण दिवस पर रेलवे पौधारोपण करने की तैयारी में है.
  • इन पौधों में रेलवे छायादार पौधे के साथ ही फलदार पौधे भी लगाएगा.
  • रेलवे स्टेशनों पर खाली जगह और ट्रैक के किनारे पौधे लगाएगा.
  • ट्रैक के आस-पास ऐसे पौधे नहीं लगाए जाएंगे, जिससे जानवर आकर्षित होकर दुर्घटना का शिकार हों.
  • छायादार वृक्ष रेलवे ट्रैक के आस-पास लगाए जाएंगे.
  • वहीं फलदार वृक्षों को स्टेशनों के आस-पास खाली जमीन पर लगाया जाएगा.

पर्यावरण दिवस पर उत्तर रेलवे मंडल 5 लाख पेड़ लगाने की तैयारी कर रहा है. इसकी शुरुआत बुधवार को पर्यावरण दिवस के अवसर पर की जाएगी. ट्रैक के आस-पास छायादार वृक्ष लगाए जाएंगे. इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि जानवर वृक्षों की तरफ आकर्षित न हो और अगर पेड़ गिरते हैं तो ट्रैक बाधित न हो.
-संजय त्रिपाठी, डीआरएम, उत्तर रेलवे

ABOUT THE AUTHOR

...view details