त्यौहार बाद काम पर लौटने के लिए इन ट्रेनों में बुक कराएं टिकट, मिलेगी Confirm Seat - कंफर्म सीट इन ट्रेन
दीपावली और छठ के बाद घर से काम पर लौटने के लिए रेलगाड़ी से सफर करने वालों को कंफर्म सीट (Confirm Seat in Train) की खातिर परेशान होने की जरूरत नहीं हैं. रेल प्रशासन ने कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन करके सहूलियत दी है. जानिए किस ट्रेन में कितनी सीटें हैं खाली और कैसे मिलेगी कंफर्म सीट.
लखनऊ :छठ पर्व के बाद लखनऊ से गुजरने और चलने वाली पूजा स्पेशल ट्रेनों में खाली सीटें (Confirm Seat in Train) यात्रियों को काफी सहूलियत देंगी. पूर्वोत्तर रेलवे की तरफ से जानकारी दी गई है कि सोमवार को गोमतीनगर-कामाख्या समेत 16 विशेष ट्रेनों में नौ हजार से ज्यादा सीटें खाली हैं. इनमें बिहार के छपरा, पंजाब के अमृतसर और दिल्ली रूट की ट्रेनें शामिल हैं. यह सभी ट्रेनें लखनऊ होकर आगे के लिए रवाना होंगी. पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) पंकज कुमार सिंह ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए स्लीपर से लेकर एसी के सभी श्रेणियों की सीटें खाली हैं. यात्री इन ट्रेनों में अपनी सीटें बुक करा सकते हैं. इससे यात्रियों को अब आवागमन में कोई परेशानी नहीं होने पाएगी.
रेलवे के अनुसार निम्नलिखित रेलगाड़ियों में खाली सीटों का ब्यौरा
गोमतीनगर से 23 नवंबर को मालतीपटपुर जाने वाली ट्रेन नंबर 05068 के स्लीपर में 136, चेयरकार में 131 सीटें खाली.
गोमतीनगर से 30 नवंबर को मालतीपटपुर जाने वाली ट्रेन नंबर 05068 के थर्ड एसी में 121, स्लीपर में 414 व चेयरकार में 158 सीटें खाली.
गोमतीनगर से 23 नवंबर को नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन नंबर 05071 के सेकेंड एसी में 41, थर्ड एसी में 318 व चेयरकार में 161 सीटें खाली.
गोमतीनगर से 30 नवंबर को नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन नंबर 05071 के सेकेंड एसी में 72, थर्ड एसी में 474, स्लीपर में 145 सीटें खाली.
गोमतीनगर से 23 नवंबर को हावड़ा जाने वाली ट्रेन नंबर 05080 के सेकेंड एसी चेयरकार में 209 सीटें खाली.
गोमतीनगर से 30 नवंबर को हावड़ा जाने वाली ट्रेन नंबर 05080 के सेंकेंड एसी चेयरकार में 603 सीटें खाली.
छपरा से 21 नवंबर को दिल्ली जाने वाली ट्रेन संख्या 05315 के चेयरकार में 251 और 24 नवंबर को 756 सीटें खाली.
गोरखपुर से 24 नवंबर को अमृतसर जाने वाली ट्रेन नंबर 05005 के सेकेंड एसी में 11 व चेयरकार में 35 सीटें खाली.
छपरा से 29 नवंबर को आनन्द विहार जाने वाली ट्रेन संख्या 05115 के एसी द्वितीय श्रेणी में 19 बर्थ खाली.
गोरखपुर से 24 नवंबर को कामाख्या जाने वाली ट्रेन नंबर 05082 के सेकेंड श्रेणी चेयरकार में 278 सीटें खाली.
गोरखपुर से 29 नवंबर को नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन नंबर 05065 एसी थर्ड एकोनामी में 1243 बर्थ उपलब्ध.
गोरखपुर से 28 नवंबर को नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन नंबर 05069 के सेकेंड एसी में 56, थर्ड एसी में 449 व चेयरकार में 181 सीटें खाली.
छपरा से 25 नवंबर को नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन नंबर 05159 के एसी चेयरकार में 1206 सीटें खाली.
छपरा से 28 नवंबर को दिल्ली जाने वाली ट्रेन नंबर 05315 के सेकेंड एसी चेयर कार में 1019 सीटें खाली.
बनारस से 28 नवंबर को आनन्द विहार जाने वाली ट्रेन नंबर 05089 के थर्ड एसी में 858 सीटें खाली.