लखनऊ: उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) का कार्यभार शनिवार को एसएम शर्मा ने संभाल लिया. निवर्तमान मंडल रेल प्रबंधक डॉ. मनीष थपल्याल ने उन्हें कार्यभार सौंपा. डॉ. मनीष थपल्याल अब 2600 किमी दूर तिरुवनंतपुरम मंडल के डीआरएम होंगे. उनका तबादला हाल ही में उत्तर से दक्षिण भारत के लिए कर दिया गया. रेलवे के विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक डीआरएम डॉ मनीष थपल्याल को अयोध्या के लिए 30 दिसंबर को स्पेशल ट्रेन चला पाने में असमर्थता जताने का खामियाजा भुगतना पड़ा.
सूत्र बताते हैं कि उत्तर रेलवे के एक सीनियर अधिकारी ने डीआरएम को स्पेशल ट्रेन से रेलवे के लोगों को अयोध्या लाने के लिए कहा था, लेकिन इसकी व्यवस्था किए जाने में डीआरएम ने असमर्थता जताई. इससे सीनियर अफसर खफा हो गए और इसका नुकसान डीआरएम को अपने तबादले से उठाना पड़ गया. फिलहाल अब डॉ थपल्याल की जगह उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की कमान एसएम शर्मा को सौंप दी गई है.
रेलवे अधिकारियों के अनुसार यहां आने से पर्वू एसएम शर्मा दक्षिणी रेलवे के तिरुवनंतपुरम मंडल में डीआरएम के पद पर कार्यरत थे. बीते साल 9 मार्च 2023 को ही वे वहां भेजे गए थे. इससे पहले वह डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (डीएफसीसीआईएल) में समूह महाप्रबंधक (मैकेनिकल), मुख्य राजभाषा अधिकारी और हैवी हॉल इंस्टीट्यूट डीएफसीसीआईएल, नोएडा के डीन के अतिरिक्त प्रभार के साथ राष्ट्रीय भारतीय रेलवे अकादमी, वडोदरा में प्रबंधन में वरिष्ठ प्रोफेसर, रेलवे बोर्ड में निदेशक, ट्रैक्शन और उत्तर रेलवे में कई अन्य महत्वपूर्ण पदों पर पर तैनात रहे.