उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

coronavirus: तीसरी लहर से निपटने को तैयार रेलवे अस्पताल - कोरोना वायरस

कोरोना वायरस की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए लखनऊ मंडल रेलवे अस्पताल तैयार है. साथ ही रेलवे प्रशासन रेलवे हॉस्पिटल में पीडियाट्रिक इमरजेंसी वार्ड बनाने की तैयारी में जुट गया है. बच्चों के लिए इस अस्पताल में 50 बेड का अलग वार्ड बनाया जा रहा है. मंडल रेल अस्पताल कोविड केयर सेंटर के इस वार्ड में आईसीयू भी शामिल है.

रेलवे अस्पताल
रेलवे अस्पताल

By

Published : May 28, 2021, 8:50 AM IST

लखनऊः कोरोना की दूसरी लहर का असर धीरे-धीरे कम होता जा रहा है. साथ ही तीसरी लहर की आशंका भी जताई जाने लगी है. ऐसे में इस बार प्रशासन पहले से ही सक्रियता बरती जा रही है. रेल मंत्रालय ने रेलवे के इंडोर अस्पताल को कोरोनावायरस से निपटने के लिए अभी से तैयारी करने के निर्देश जारी कर दिए हैं.

रेलवे प्रशासन रेलवे हॉस्पिटल में पीडियाट्रिक इमरजेंसी वार्ड बनाने की तैयारी में जुट गया है. बच्चों के लिए इस अस्पताल में 50 बेड का अलग वार्ड बनाया जा रहा है. मंडल रेल अस्पताल कोविड केयर सेंटर के इस वार्ड में आईसीयू भी शामिल है.

मंडल रेल प्रबंधक संजय त्रिपाठी
रेलवे असपताल में हैं कुल 250 बेड
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक संजय त्रिपाठी ने बताया कि मंडल रेल अस्पताल में वर्तमान में 250 बेड हैं. उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के अंतर्गत आने वाले जनपदों उन्नाव से फैजाबाद, सुलतानपुर, अमेठी होकर वाराणसी व प्रयागराज तक तैनात रेलकर्मियों और उनके परिजनों का रेलवे के इस इंडोर हॉस्पिटल में उपचार होता है. पिछले साल अप्रैल माह में इस मंडल हॉस्पिटल को कोविड केयर सेंटर बनाया गया था.

पढ़ें-हारेगा कोरोना, जीतेंगे हम : विधायक पूरन प्रकाश की कहानी

उन्होंने कहा कि दूसरी लहर आने के बाद दोबारा इस अस्पताल को कोविड केयर सेंटर बना दिया गया. इस बार नॉन कोविड मरीजों की भर्ती और उनका उपचार इस हॉस्पिटल में पूरी तरह बंद रहा. अब यहां रेलवे ने ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था भी कर ली है. कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या कम होने के कारण अब अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या भी घट रही है. ऐसे में रेलवे ने अपने यहां महिला सर्जिकल और मेडिकल वार्ड के पास ही एक पीडियाट्रिक वार्ड बनाने का आदेश दिया है. रेलवे अस्पताल के बच्चों के इस इमरजेंसी वार्ड में बच्चो के लिए 50 आईसीयू बेड होंगे. डीआरएम संजय त्रिपाठी ने बताया कि आवश्यक मेडिकल उपकरण भी मंगाए जा रहे हैं.

नॉन कोविड मरीजों का भी होगा उपचार

डीआरएम ने बताया कि अब मंडल अस्पताल में कोविड-19 मरीजो के इलाज के साथ-साथ नॉन कोविड मरीजों को भी उपचार मिलेगा. रेलवे बोर्ड की अगली गाइड लाइन की प्रतीक्षा है. उन्होंने बताया कि अब 250 में से 170 बेड पर नॉन कोविड मरीजो का इलाज होगा. 50 पीडियाट्रिक बेड और 30 बेड कोविड रोगियों के लिए रखे गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details