उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इन ट्रेनों पर पड़ा किसान आंदोलन का असर - lucknow news in hindi

किसान आंदोलन का असर अब ट्रेनों पर पड़ने लगा है. रेलवे प्रशासन ने सियालदह-अमृतसर स्पेशल शुक्रवार को निरस्त कर दी. अब यह ट्रेन 20 दिसंबर को नहीं चलेगी. दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस भी शुक्रवार को निरस्त रही. यह ट्रेन अब 20 दिसंबर को नहीं चलेगी.

ट्रेनों पर पड़ा किसान आंदोलन का असर
ट्रेनों पर पड़ा किसान आंदोलन का असर

By

Published : Dec 18, 2020, 9:40 PM IST

लखनऊ: पंजाब से आने वाली ट्रेनों पर एक बार फिर किसान आंदोलन का असर पड़ने लगा है. रेलवे ने सियालदह-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल को निरस्त करने और शहीद एक्सप्रेस स्पेशल का रूट बदलने का आदेश जारी कर दिया है. वहीं दूसरी ओर बेंगलुरु के यशवंतपुर स्टेशन जाने वाली दो पूजा स्पेशल ट्रेनों के विस्तार से यात्रियों को राहत मिलेगी.

इन ट्रेनों का विस्तार
रेलवे प्रशासन ने सियालदह-अमृतसर स्पेशल शुक्रवार को निरस्त कर दी. अब यह ट्रेन 20 दिसंबर को नहीं चलेगी. दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस भी शुक्रवार को निरस्त रही. यह ट्रेन अब 20 दिसंबर को नहीं चलेगी. जयनगर से अमृतसर जाने वाली शहीद एक्सप्रेस को शुक्रवार को टाल दिया गया. यह ट्रेन व्यास-जंडियाला-अमृतसर की जगह व्यास-तरन तारन के रास्ते अमृतसर भेजी गई.

यशवंतपुर जाने वाले यात्रियों को भी राहत देने के लिए रेलवे ने दो ट्रेनों के फेरे बढ़ा दिए हैं. अब ट्रेन 02684 लखनऊ-यशवंतपुर सुपरफास्ट स्पेशल 28 जनवरी तक चलेगी, जबकि पहले इस पूजा स्पेशल ट्रेन का संचालन 31 दिसंबर तक ही था. वापसी में ट्रेन 02683 स्पेशल यशवंतपुर से अब 25 जनवरी तक चलेगी, जबकि अब तक यह ट्रेन 28 दिसंबर तक ही चल रही थी.

इसी तरह यशवंतपुर जाने वाली दूसरी ट्रेन 02540 सुपरफास्ट स्पेशल 29 जनवरी तक रवाना होगी. यह ट्रेन अभी एक जनवरी तक ही चल रही थी. यशवंतपुर से वापस लखनऊ आने वाली ट्रेन 02539 सुपरफास्ट स्पेशल का संचालन भी अब 30 दिसंबर की जगह 27 जनवरी तक किया जाएगा.

क्रिस ने कर दी फीडिंग
रेलवे प्रशासन ने दोनों ट्रेनों के विस्तार का आदेश सेंटर फॉर रेलवे इनफार्मेशन सिस्टम (क्रिस) को दे दिया है. इसके बाद क्रिस ने ट्रेनों की फीडिंग भी कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details