लखनऊ: राजधानी के हजरतगंज स्थित बटलर पैलेस, गोमती नगर सहित महानगर में सीबीआई की छापेमारी चल रही है. सीबीआई ने पूरे देश में 110 स्थानों पर छापेमारी की है. इसमें लखनऊ के गोमती नगर, बटलर पैलेस और अलीगंज में छापेमारी की गई है. चीनी मिल के एमडी रहे पीसीएस ऑफिसर विनय प्रीत दुबे और पूर्व आईएएस ऑफिसर नेतराम के घर पर भी सीबीआई ने छापेमारी की है.
लखनऊ: पूर्व प्रमुख सचिव और पूर्व एमडी चीनी मिल के यहां सीबीआई की छापेमारी - उत्तर प्रदेश समाचार
राजधानी लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में सीबीआई की छापेमारी जारी है. सीबीआई ने चीनी मिल घोटाले को लेकर विनय प्रीत दुबे और पूर्व आईएएस ऑफिसर नेतराम के घर पर छापेमारी की. दरअसल देश में बैंक फ्रॉड और भ्रष्टाचार को लेकर सीबीआई स्पेशल ऑपरेशन चला रही है.
नेतराम और विनय दुबे के यहां सीबीआई की छापेमारी.
सीबीआई कर रही है ताबड़तोड़ छापेमारी-
- मायावती सरकार में प्रमुख सचिव रहे नेतराम के यहां दो महीने में दूसरे बार सीबीआई की कार्रवाई हुई है.
- इस कार्रवाई के तहत सीबीआई ने नेतराम के यहां से महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किये हैं.
- विनय प्रीत दुबे के यहां से भी सीबीआई की टीम ने दस्तावेज जब्त किये हैं.
- दोनों पूर्व अधिकारियों के यहां चीनी मिल घोटाले को लेकर सीबीआई ने छापेमारी की है.
- सीबीआई की टीम ने नेतराम के गोमतीनगर स्थित आवास और विनय प्रीत के अलीगंज स्थित आवास पर छापेमारी की है.