लखनऊ: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी के सहयोगी के तौर पर नियुक्त राष्ट्रीय सचिव कुमार आशीष को दायित्व से हटा दिया है. बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ तीन-तीन राष्ट्रीय सचिव को सहयोगी के तौर पर नियुक्त किया था.
राहुल गांधी ने प्रियंका की सहयोगी राष्ट्रीय सचिव कुमार आशीष को हटाया - lucknow
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के सहयोगी के तौर पर नियुक्त राष्ट्रीय सचिव कुमार आशीष को पद से हटाया गया. राहुल गांधी ने प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ तीन-तीन राष्ट्रीय सचिव को सहयोगी के तौर पर नियुक्त किया था.
राहुल गांधी ने पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ राष्ट्रीय सचिव जुबेर खान, कुमार आशीष और बाजीराव खड़े को नियुक्त किया था. इसी तरह पार्टी महासचिव के रूप में पश्चिम यूपी के प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ राष्ट्रीय सचिव राना गोस्वामी, धीरज गुर्जर और रोहित चौधरी को नियुक्त किया गया था. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वेणुगोपाल ने बताया कि प्रियंका गांधी वाड्रा के सहयोगी के रूप में कुमार आशीष की नियुक्ति रद कर दी गई है.
बता दें कि बिहार में पर्चा लीक मामले में कुमार आशीष आरोपी थे. इसके बाद पार्टी की बिहार इकाई ने उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया था. प्रियंका गांधी के साथ सहयोगी के रूप में लगाए जाने के बाद से सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना शुरू हो गई थी. ऐसा माना जा रहा है कि इन्हीं आरोपों के चलते उन्हें हटाया गया है.