टिहरीःउत्तराखंड राज्य पलायन का दंश झेल रहा है, लेकिन सरकार 20वें राज्य स्थापना दिवस के मौके पर 'रैबार आवा आपणा घौर' सम्मेलन के जरिए पलायन को रोकने का प्रयास कर रही है. टिहरी में आयोजित रैबार सम्मेलन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी शिरकत किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में वाटर स्पोर्ट्स की अपार संभावनाएं हैं. ऐसे में सरकार युवाओं को जोड़कर रोजगार की दिशा में कदम बढ़ा रही है.
टिहरी में आयोजित रैबार सम्मेलन में पहुंचे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुराने दिन याद किए. उन्होंने टिहरी झील में करीब 20 मिनट तक बोटिंग का लुत्फ भी उठाया. कार्यक्रम में सीएम आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तराखंड और टिहरी से उनका पुराना नाता रहा है. उत्तराखंड जन्मभूमि है. साथ ही कहा कि उन्होंने अपनी हाई स्कूल की परीक्षा टिहरी से ही दी थी. करीब 33 साल बाद वे फिर से टिहरी पहुंचे हैं.