उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: प्रवासी मजदूरों का क्वारंटाइन समय पूरा, लेकिन घर जाने का सपना अभी भी है अधूरा - लखनऊ खबर

राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज में बने क्वारंटाइन सेंटर में बिहार के करीब 109 मजदूर क्वारंटाइन किए गए हैं. इन मजदूरों का क्वारंटाइन समय पूरा हो गया है. ऐसे में मजदूरों की प्रशासन से यह मांग है कि उन्हें जल्द से जल्द घर वापस भेज दिया जाए.

क्वारंटाइन किए गए मजदूरों ने की घर भेजे जाने की मांग.
क्वारंटाइन किए गए मजदूरों ने की घर भेजे जाने की मांग.

By

Published : May 4, 2020, 8:11 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कई गैर राज्यों के मजदूर फंसे हुए हैं, जिनको अलग-अलग जिलों में क्वारंटाइन किया गया है. ऐसे ही लगभग 109 बिहारी मजदूर राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज में बने क्वारंटाइन सेंटर में रोके गए हैं. इनका क्वारंटाइन समय पूरा हो गया है, लेकिन अभी भी उनकी घर वापसी नहीं हो पाई है. अब इन मजदूरों का कहना है कि उन्हें उनके घर भेजा जाए.

इस मांग को लेकर इन मजदूरों ने सोमवार सुबह खाना खाने से इंकार कर दिया था. जिसके बाद प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए. आनन-फानन में प्रशासनिक अधिकारी क्वारंटाइन सेंटर पहुंचे. काफी मान मनव्वल और आश्वासन के बाद मजदूरों ने खाना खाया. जिसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली.

क्वारंटाइन किए गए मजदूरों ने की घर भेजे जाने की मांग.
ईटीवी भारत ने भी इन मजदूरों से बातचीत की. बातचीत में उन्होंने बताया कि उन्हें यहां रहते हुए 24 दिन बीत गए हैं, जबकि उनसे 14 दिनों के क्वारंटाइन का समय पूरा होने के बाद उनकी घर वापसी की बात कही गई थी. इन मजदूरों का कहना है कि हम प्रतिदिन कमा कर खाने वाले लोग हैं. घर में बीवी-बच्चों समेत बड़ा परिवार भी है जिनकी जिम्मेदारी उन्हें ही उठानी पड़ती है. ऐसे में जब वह क्वारंटाइन सेंटर में रहेंगे तो उनके परिवार की देखभाल कौन करेगा.

मजदूरों ने बताया कि 14 दिन पूरे होने के बाद से लगातार प्रशासन उनसे यह बात कह रहा है कि उन्हें जल्द ही घर भेज दिया जाएगा, लेकिन अब 24 दिन हो गए हैं. अब तक उनकी घर वापसी नहीं हो पाई है. इसकी वजह से आज उन्होंने खाना खाने से इंकार कर दिया था.

इस पूरे मामले पर मोहनलालगंज जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह राज्य की सीमाओं का मामला है, जब तक बिहार राज्य सरकार की तरफ से कोई आदेश नहीं दिया जाएगा, तब तक हम इन्हें यहां से नहीं भेज सकते हैं जैसे ही आदेश प्राप्त होगा इन्हें इनके घर भेज दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details