लखनऊ: एक ओर दीपावली के त्योहार को लेकर पूरे देश में धूम है. वहीं सरकार लगातार पटाखों से होने वाले प्रदूषण को लेकर चिंतित है. ऐसे में सरकार ने दिवाली से पहले ही गाइडलाइन जारी कर दी थी. सरकार का कहना है कि ऐसे पटाखे खरीदें, जिससे कम से कम प्रदूषण हो. इसके बाद भी लोग बाजारों में पटाखे की खूब खरीदारी कर रहे हैं.
ऐसे में ईटीवी भारत ने लखनऊ के निगोहा बाजार में लगी पटाखों की दुकान पर खरीददारी कर रहे लोगों से बात की. लोगों का कहना है कि हमें ऐसे पटाखों का इस्तेमाल कम से कम करना चाहिए, जिससे एयर पॉल्यूशन का खतरा ज्यादा होता है.
सालों से चली आ रही है, परंपरा
कुछ लोगों ने कहा कि दिवाली साल में एक बार आती है, जिसे हम धूमधाम से मनाते हैं. हालांकि दिवाली दीपों का पर्व है और जिसकी परंपरा सालों से चली आ रही है. दीया से घर रोशन करने और पटाखे जलाने का.