लखनऊ:राजधानी लखनऊ में बढ़ रही डेंगू और मलेरिया की बीमारियों से रोकथाम के लिए जिले के फैजुल्लागंज स्वास्थ्य केंद्र में नागरिक सुरक्षा, लखनऊ द्वारा दो पल्स फॉग मशीन नगर मलेरिया इकाई को उपलब्ध कराई गई है. इस अवसर पर विधायक डॉ. नीरज बोरा, जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र अग्रवाल सहित तमाम स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम के लोग मौजूद रहे.
लखनऊ: नागरिक सुरक्षा मलेरिया इकाई द्वारा स्वास्थ्य केंद्र को उपलब्ध कराई पल्स फॉग मशीन
राजधानी लखनऊ में नागरिक सुरक्षा लखनऊ द्वारा फैजुल्लागंज स्वास्थ्य केंद्र पर दो पल्स फॉग मशीन नगर मलेरिया इकाई को उपलब्ध कराई गई. इस अवसर पर जिलाधिकारी सहित तमाम स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम के लोग मौजूद रहे.
नागरिक सुरक्षा मलेरिया इकाई द्वारा स्वास्थ्य केंद्र को उपलब्ध कराई पल्स फॉग मशीन.
डेंगू से निजात पाने के लिए फॉग मशीन का किया गया वितरण
लखनऊ के फैजुल्लागंज स्वास्थ्य केंद्र में डेंगू, मलेरिया जैसी तमाम बीमारियों से निजात दिलाने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में चीफ वार्डन अमरनाथ मिश्रा, समस्त डिवीजन वार्डन, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, प्रतिरक्षण जिला स्वास्थ्य शिक्षा सूचना अधिकारी, यूनिसेफ, नगर मलेरिया कर्मचारी उपस्थित रहे.