लखनऊ:राजधानी के आशियाना थाना अंतर्गत हुए पुलस्त तिवारी एनकाउंटर मामले में पुलस्त तिवारी ने जेल से चिट्ठी भेजकर आशियाना पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. शनिवार को वायरल हुई चिट्ठी के जरिए पुलस्त तिवारी ने पैसे न देने पर आशियाना थाना प्रभारी संजय राय द्वारा गोली मारे जाने का आरोप लगाया है. पुलस्त तिवारी एनकाउंटर शुरू से ही विवादों के घेरे में रहा है. इस पर सोशल एक्टिविस्ट नूतन ठाकुर ने एक अपील राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में की थी, जिस पर पुलिस को नोटिस भी जारी हुआ था.
चिट्ठी के जरिए पुलस्त तिवारी ने बताया, '9 अगस्त 2020 की रात सर्वोदय नगर, इंदिरा नगर में शाम 6:30 बजे दो पुलिस वाले महेश दुबे और मोहित सोनी मेरे घर आए. वे खुद को आशियाना थाने का दारोगा बताते हुए अपने हुंडई क्रेटा गाड़ी में बैठा कर ले गए. इन लोगों ने आशियाना चौकी के सामने गाड़ी खड़ी कर दी और मेरे सामने ही इंस्पेक्टर आशियाना संजय राय और सीओ को इस सम्बन्ध में सूचित किया. इसके बाद वे पुलस्त तिवारी को भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के बगल में कूड़े वाले रास्ते पर ले गए. वहां ले जाकर उन्होंने मुझसे कहा कि बचना है तो 2 लाख रुपये दे दो.'
पुलस्त तिवारी द्वारा इस सम्बन्ध में असमर्थता दिखाने पर पुलिस वालों ने उसके मुंह और हाथ पर कपड़ा बांधकर गोली मार दी. फिर उसे फोटो खिंचवाने व कट्टा पकड़वाने के लिए मारा पीटा गया. पुलस्त तिवारी के अनुसार, उसे संजय राय द्वारा गोली मारी गई थी.