उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

साप्ताहिक लॉकडाउन: लखनऊ में रविवार को सार्वजनिक यातायात को मंजूरी - लखनऊ की खबर

राजधानी लखनऊ में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव के 707 मामले सामने आए जो अभी तक एक रिकॉर्ड है. इनको लेकर शासन और प्रशासन दोनों हलकान हैं.

साप्ताहिक लॉकडाउन में सड़के खाली.
साप्ताहिक लॉकडाउन में सड़के खाली.

By

Published : Aug 8, 2020, 10:42 AM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव के 707 मामले सामने आए जो अभी तक एक रिकॉर्ड है. इनको लेकर शासन और प्रशासन दोनों हलकान हैं. कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ने से पाबंदियों का दौर खत्म नहीं हो रहा है. शनिवार और रविवार को इसी वजह से 2 दिन का साप्ताहिक लॉकडाउन लगाया जा रहा है. इन 2 दिनों में केवल आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी तरह की गतिविधियों पर पाबंदी रहेगी.

बीएड परीक्षा में मिलेगी छूट
रविवार को बीएड परीक्षा है. इस वजह से प्रशासन ने सार्वजनिक यातायात को मंजूरी दी है. 82 केंद्रों पर इन B.Ed. की परीक्षाओं को कराया जाएगा. इस वजह से प्रशासन ने ओला, उबर के साथ निजी वाहन और ऑटो-टेैंपो को छूट प्रदान की है.

दर्ज होगी एफआईआर
राजधानी के जिला प्रशासन ने बेवजह बाहर घूमने वालों पर सख्ती के निर्देश दिए हैं. जो भी शख्स बेवजह बाहर घूमता दिखाई पड़ेगा उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी. बता दें, साप्ताहिक लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकानों को खोलने की परमिशन पहले ही मिल चुकी है. जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के मुताबिक शहर में संक्रमण और न फैले इसलिए प्रशासन सख्ती कर रहा है. उन्होंने अपील की है कि जहां तक संभव हो 2 दिन लोग घर में ही रहें. बेवजह बाहर न निकलें.

इन पर नहीं होगी पाबंदी

  • मेडिकल स्टोर, जनरल मर्चेंट, सब्जी और दूध की दुकानें खुल सकेंगी.
  • औद्योगिक प्रतिष्ठान लॉकडाउन के नियमों के तहत खोले जाएंगे.
  • साइकिल, रिक्शा, ऑटो रिक्शा, टैक्सी और कैब को चलाने की परमिशन रहेगी.
  • मेट्रो रेल, स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान, सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल पर पाबंदी रहेगी.

जिला प्रशासन किसी भी तरह की लापरवाही बरतने के मूड में नहीं है. डीएम अभिषेक प्रकाश ने इसके लिए सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details