मृतक आश्रित के तहत नियुक्ति की मांग, कृषि कार्यालय का किया घेराव - Lucknow Agricultural Headquarters
लखनऊ में राजकीय वाहन चालक संघ ने मृतक आश्रित के तहत नियुक्ति न करने पर कृषि मुख्यालय का घेराव किया. मुख्यालय का घेराव कर रहे कर्मचारियों का कहना है कि यदि मृतक आश्रित के तहत नियुक्ति नहीं दी जाती है, तो पूरे प्रदेश में राजकीय वाहन चालक संघ चक्का जाम करेगा.
लखनऊ: राजकीय वाहन चालक संघ ने मृतक आश्रित के तहत नियुक्ति न दिए जाने को लेकर कृषि मुख्यालय घेराव किया. राजकीय वाहन चालक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष जयप्रकाश यादव का कहना है कि "मेरठ के वाहन चालक की 2020 में मौत हो गई थी. इसके बाद न तो इनके समस्त देयको का भुगतान किया गया और न ही इनके बेटे को मृतक आश्रित के तहत नौकरी दी गई. इसको लेकर कई बार अधिकारियों के चक्कर लगाए गए पर अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ." प्रांतीय अध्यक्ष जयप्रकाश यादव का कहना है कि "कृषि निदेशक अजीत श्रीवास्तव का व्यवहार बहुत ही गलत है और इसका हम लोग विरोधी करते हैं."