उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: पुलिस ने धरने के आसपास बंधी रस्सियां खोलीं तो महिलाओं ने बनाई मानव श्रृंखला

राजधानी लखनऊ में सीएए और एनआरसी के खिलाफ महिलाओं का घंटाघर पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन जारी है. पुलिस ने धरने के आसपास बंधी रस्सियां खोलना शुरू किया तो महिलाओं ने मानव श्रृंखला बनाकर नारे लगाए.

etv bharat
प्रदर्शनकारी महिलाओं ने बनाया मानव श्रृंखला.

By

Published : Jan 20, 2020, 1:52 AM IST

लखनऊ: सीएए और एनआरसी को लेकर बीते शुक्रवार से चल रहा धरना रविवार को भी जारी रहा. वहीं रात होते ही पुलिस ने धरना स्थल पर बंधी रस्सियां अचानक खोलना शुरू कर दीं, जिसके चलते धरना दे रही महिलाओं ने धरना स्थल के आसपास मानव श्रृंखला बनाकर विरोध जारी रखा और इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाए. पुलिस ने धरनास्थल से दो युवकों को हिरासत में लिया है.

प्रदर्शनकारी महिलाओं ने बनाई मानव श्रृंखला.

राजधानी लखनऊ में शुक्रवार से चल रहे शांतिपूर्ण धरने में उस वक्त अचानक हलचल मच गई, जब पुलिस ने धरना स्थल के आसपास प्रदर्शन कर रही महिलाओं द्वारा बांधी गई रस्सियां खोलना शुरू कर दीं. इस दौरान धरना दे रही महिलाओं को लगा कि पुलिस अब उनकी तरफ बढ़ने वाली है, जिसके चलते महिलाओं ने धरना स्थल के आसपास मानव श्रृंखला बनाकर अपना प्रदर्शन जारी रखा.

ये भी पढ़ें- CAA को लेकर मचा तमाशा...अब लखनऊ में भी लगे 'हमें चाहिए आजादी' के नारे

धरना स्थल के आसपास शुक्रवार से ही देखने वालों की भीड़ जुटी रहती है. इसी में कई लोग महिलाओं के लिए खाने-पीने का सामान लाकर मदद भी कर रहे हैं. हालांकि पुलिस समय-समय पर भीड़ को वहां से हटा देती है. रविवार देर रात भी पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया. पुलिस का कहा कहना है कि पकड़े गए युवक फर्जी प्रेस का कार्ड लिए थे और एक युवक नशे में था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details