लखनऊः समाजवादी पार्टी के विधायक बृहस्पतिवार की सुबह से विधान भवन में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के समक्ष प्रदर्शन कर रहे थे. लेकिन सुबह 10 बजे के बाद वे लोग काफी उग्र हो गए और अचानक सभी लोग विधान भवन से बाहर निकल आए. सपा के लोग विधान भवन के बीच सड़क पर नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया.
विधान भवन में सपा का प्रदर्शन
नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी वापस लेने की मांग कर रहे विधायकों ने आरोप लगाया कि सरकार देश में विभाजन कराना चाहती है. आक्रोशित विधायक इतने पर ही नहीं माने, विधान भवन में वापसी के दौरान कुछ लोग गेट के ऊपर चढ़ गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे.