उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

परिवहन भवन का निर्माण कराए जाने को लेकर प्रस्ताव तैयार, मुहर के बाद शुरू होगा काम - उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम

राजधानी स्थित सप्रू मार्ग पर परिवहन भवन का निर्माण कराए जाने को लेकर प्रस्ताव तैयार किया गया है. बताया जा रहा है कि इसके निर्माण के बाद दोनों विभाग के अफसर एक ही छत के नीचे काम निपटाते हुए नजर आएंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 18, 2023, 10:58 AM IST

लखनऊ : आने वाले दिनों में परिवहन विभाग और उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के अफसर एक ही छत के नीचे काम निपटाते हुए नजर आएंगे. सूत्रों के अनुसार, लखनऊ के सप्रू मार्ग पर परिवहन भवन का निर्माण कराए जाने को लेकर प्रस्ताव तैयार किया गया है. अगर इस प्रस्ताव पर मुहर लग जाती है तो फिर परिवहन भवन का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा और इसी भवन में लखनऊ परिक्षेत्र के परिवहन निगम और परिवहन विभाग के अफसर एक साथ बैठकर कार्यों का संपादन करेंगे.



अभी तक परिवहन निगम और परिवहन विभाग के अफसर अपनी-अपनी बिल्डिंग में अलग-अलग बैठते हैं. विभिन्न जनपदों में परिवहन भवन का निर्माण कराए जाने की तैयारी की जा रही है. इसके पीछे तर्क दिया जा रहा है कि परिवहन विभाग को किराए पर चल रहे भवनों को लेकर काफी कीमत चुकानी पड़ती है, लेकिन जब परिवहन विभाग और परिवहन निगम एक साथ काम करेंगे तो इसके लिए एक ही भवन हो जाएगा, जिससे किराया खर्च नहीं करना पड़ेगा. साथ ही दोनों विभागों का काम भी आसान हो जाएगा.

परिवहन विभाग के अधिककारी चंद्र भूषण सिंह ने बताया कि 'जिलों में संचालित परिवहन भवनों (परिक्षेत्रीय, संभागीय व उप संभागीय) को एक ही कार्यालय में संचालित किया जाएगा. इसके लिए निर्देश जारी किया है. उन्होंने बताया कि तीन जिलों में शासकीय भवन निर्माणाधीन हैं. इनके पूरा होते ही अब 60 जिलों में शासकीय परिवहन भवन स्थापित हो जाएंगे. उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में 24 परिक्षेत्रीय, संभागीय और सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय किराये के भवन में चल रहे हैं. किराये के इस भार को खत्म करने के लिए सभी कार्यालयों को आरटीओ कार्यालयों में शिफ्ट किया जाएगा.' हालांकि परिवहन विभाग के विश्वस्त सूत्रों की मानें तो 'परिवहन विभाग की इस परिवहन भवन योजना को लेकर शासन स्तर पर सहमति नहीं बन पा रही है, लेकिन इसके लिए अभी भी अधिकारियों की कोशिश जारी है. लखनऊ में सप्रू मार्ग पर बने वाले परिवहन भवन के प्रस्ताव पर अभी मुहर लगना बाकी है.'

छात्राओं को घर पहुंचाएगी सिटी बस, संचालन शुरू : लखनऊ की मंडलायुक्त व लखनऊ सिटी ट्रान्सपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड अध्यक्ष रोशन जैकब के निर्देश पर लालबाग के क्वींस ऐग्लो संस्कृत इंटर कॉलेज की छात्राओं की मांग पर लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक ने सिटी बस का संचालन शुरू कराया है. लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के प्रबंध निर्देशक आरके त्रिपाठी ने बताया कि 'विद्यालय की छात्राओं को सुबह आठ बजे मड़ियांव से विद्यालय जाने और दोपहर डेढ़ बजे छात्राओं को अपने विद्यालय से मडियांव वापसी के लिए एक सीएनजी नगर बस संचालित कराई गई है. यह बस मड़ियांव, सीतापुर मार्ग से खुदरा पक्का पुल, गौतमबुद्धा पार्क, परिवर्तन चौक कैसरबाग चौराहा, क्वींस ऐंग्लो संस्कृत इण्टर कॉलेज होते हुए बापू भवन, चारबाग तक संचालित होगी. मड़ियांव से क्वींस ऐग्लो कॉलेज का किराया 16 रुपए, गल्ला मण्डी से क्वींस ऐग्लो काॅलेज का किराया 16 रुपए और डालीगंज क्राॅसिग से क्वींस ऐग्लो कॉलेज का किराया 11 रुपए निर्धारित किया गया है. भविष्य में छात्राओं की संख्या में वृद्धि होने पर अतिरिक्त बसें भी संचालित की जाएंगी. छात्राओं को यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा होने या अन्य कोई समस्या होने पर इसकी शिकायत टोल फ्री नम्बर 1800-180-5014 पर दर्ज कराई जा सकती है.'


यह भी पढ़ें : हिस्ट्रीशीटर के घरों की होगी क्रॉस चेकिंग, पता गलत मिला तो होगी ये कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details