लखनऊ :नए वर्ष से पहले यूपी कैडर के 34 आईपीएस अधिकारियों को प्रमोशन का तोहफा मिला है. गुरुवार को गृह विभाग ने 2009 व 2010 बैच के आईपीएस अधिकारियों के एसएसपी से डीआईजी के पद पर प्रमोशन का आदेश जारी कर दिया है. प्रमोशन पाने वाले अधिकारियों में तेज तर्रार अफसर वैभव कृष्ण, प्रभाकर चौधरी, गौरव सिंह और कलानिधि नैथानी जैसे आईपीएस अधिकारी शामिल हैं.
डीआईजी बने अधिकारियों की लिस्ट जारी :गुरुवार को प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने एसएसपी से डीआईजी बने अधिकारियों की लिस्ट जारी की है. जिसके मुताबिक, वर्ष 2009 बैच के आईपीएस अफसर और एसपी लॉजिस्टिक्स के पद पर तैनात रोहन पी कनय प्रोन्नत होकर डीआईजी बन गए हैं. इसके आलावा वर्ष 2010 बैच के वैभव कृष्ण, कलानिधि नैथानी, प्रभाकर चौधरी, संजीव त्यागी, पूनम, कुंतल किशोर, हरिश्चंद्र, सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज, राठौर किरीट कुमार, हरि भाई, शिव हरी मीणा, शैलेश कुमार यादव, राहुल राज, शफीक अहमद, राधेश्याम और कल्पना सक्सेना शामिल हैं.
इन अधिकारियों को भी मिला प्रमोशन : गृह विभाग के आदेशानुसार, सुरेश्वर, रामजी यादव, संजय सिंह, राम किशुन, राजकमल यादव, राकेश पुष्कर, मनोज कुमार सोनकर, कुलदीप नारायण, मनिराम सिंह, किरण यादव, प्रमोद कुमार तिवारी, शहाब राशिद खान, एस आनंद, राजीव नारायण, सुनील कुमार सिंह, अशोक कुमार, प्रदीप गुप्ता और ओमप्रकाश सिंह भी एसएसपी से डीआईजी बन गए हैं.