उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिशन शक्ति के तहत चार दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन

राजधानी लखनऊ में मिशन शक्ति के तहत चार दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें पोस्टर कंपटीशन, पेंटिंग, स्लोगन और नारा लेखन सहित कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई.

program under mission shakti campaign organied in lucknow
मिशन शक्ति के तहत चार दिवसीय कार्यक्रम का हुआ आयोजन.

By

Published : Feb 26, 2021, 7:19 PM IST

लखनऊ : डॉ. गिरि लाल गुप्ता इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक हेल्थ एवं पब्लिक अफेयर्स और डॉ. शंकर दयाल शर्मा इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी, लखनऊ यूनिवर्सिटी न्यू कैंपस के तत्वाधान में मिशन शक्ति जागरूकता अभियान के अंतर्गत चार दिवसीय कार्यक्रम का अयोजन किया गया. इसमें पोस्टर कंपटीशन, पेंटिंग, स्लोगन, नारा लेखन आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई. हेल्थ कैंप द्वारा स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें अलग-अलग स्टॉल जैसे दांत, नेत्र एवं सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण के माध्यम से स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास एवं रक्त दान शिविर में 25 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया.

कुलपति.

विश्वविद्यालय नवीन परिसर में विवि के कुलपति प्रो. आलोक राय ने स्वास्थ्य शिविर व अन्य गतिविधियों का उद्घाटन किया. साथ ही मिशन शक्ति के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण और कैंपस में महिलाओं की बराबर भागीदारी पर अपने विचार व्यक्त किया. इस कार्यक्रम में नवीन परिसर के निदेशक प्रो. बीडी सिंह, डीएस डबलू और प्रो. पूनम टंडन ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए.

कार्यक्रम में आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरण करके उत्साहवर्धन किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में अभिज्ञान, समीना, शीतल, सौमित्र, अमीर, ज्योत्सना, आकांक्षा, नेहा, रूपाली, अपर्णा विद्यार्थियों का सहयोग रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details