उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

छात्रा से बोले गुरु जी... तुम बहुत खूबसूरत हो परीक्षा के बाद मिलोगी, चैट वायरल - lucknow latest news

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) की ऑनलाइन परीक्षाओं में एक गुरु जी ने अपनी सीमा ही लांघ दी. परीक्षा दे रही एक छात्रा को अभद्र टिप्पणी भेज डाली.

चैट वायरल
चैट वायरल

By

Published : Sep 3, 2021, 10:23 PM IST

लखनऊ : डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) की ऑनलाइन परीक्षाओं में एक गुरु जी ने अपनी सीमा ही लांघ दी. परीक्षा दे रही एक छात्रा पर गुरू जी ने अभद्र टिप्पणी कर डाली. शिक्षक ने ऑनलाइन परीक्षा दे रही छात्रा को लिखा, तुम बहुत खूबसूरत हो, परीक्षा के बाद मुझसे मिलोगी ? यह पूरी घटना सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आया.

आप को बता दें, मामला गुरुवार का है. पीड़ित छात्रा की ओर से घटना सामने आने के बाद, सोशल मीडिया पर उसने ट्वीट किया और इसकी शिकायत दर्ज कराई. दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर मामला आने के बाद छात्र भी सक्रिय हो गए. एकेटीयू की तरफ से दो शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

दरअसल, एकेटीयू की ऑनलाइन परीक्षा के दौरान एमआईईटी मेरठ के शिक्षक संदीप सिंह को प्रॉक्टरिंग के लिए लगाया गया था. आरोप है कि इस दौरान एक शिक्षक ने एक छात्रा के साथ ऑनलाइन चैट शुरू कर दी. चैट में लिखा है कि तुम बहुत खूबसूरत हो, परीक्षा के बाद मुझसे मिलोगी ? मामला संज्ञान में आने के बाद विश्वविद्यालय के अधिकारियों के होश उड़ गए.

दूसरा मामला आजमगढ़ के राहुल सांकृत्यायन कॉलेज ऑफ फार्मेसी का है. यहां के शिक्षक अजीमुद्दीन पर एक छात्रा के साथ उत्पीड़न का आरोप लगा है. एकेटीयू के कुलपति प्रोफेसर विनीत कंसल का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन इस तरह की हरकत को नजरअंदाज नहीं कर सकता. इसको ध्यान में रखते हुए दोनों शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है. दोनों को नौकरी से निकाला जाना है.


ऑनलाइन क्लासेस में हो चुका है बवाल

यह पहला मामला नहीं है, जब ऑनलाइन क्लासेज या परीक्षा के दौरान इस तरह की गड़बड़ियों की शिकायतें सामने आई हो. बीते दिनों पॉलिटेक्निक की ऑनलाइन परीक्षाओं के दौरान क्वेश्चन पेपर सोशल मीडिया पर वायरल होने की शिकायतें सामने आई. पेपर शुरू होने के आधे घंटे के भीतर प्रश्न पत्र के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे. हालांकि, जिम्मेदारों के स्थल पर कोई ठोस कार्रवाई करने के बजाए इस पूरे मामले को लगातार दबाने की कोशिश की जाती रही.

इसे भी पढे़ं-बाढ़ पीड़ितों का दर्द: सेमरा गांव के लोग 2013 से हैं बेघर, देखिए इनकी दुख भरी दास्तां


लखनऊ विश्वविद्यालय के प्राचीन भारतीय इतिहास विभाग की एक कक्षा में छात्र के द्वारा अभद्रता किए जाने का मामला भी सामने आया था. आरोपी छात्र के द्वारा व्हाट्सएप पर अभद्र टिप्पणी की गई. यह सब कुछ क्लास के ऑफिशियल व्हाट्सएप अकाउंट में पढ़ाई के दौरान किया गया था. जिसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details