उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रियंका गांधी की मदद से ट्यूमर पीड़ित बच्ची का एम्स में इलाज जारी - priyanka gandhi

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी कांग्रेस प्रत्याशी योगेश शुक्ला का प्रचार करने प्रयागराज पहुंची थी. इसी दौरान बच्ची के परिजनों ने प्रियंका गांधी से मुलाकात कर बच्ची के इलाज की गुहार लगाई थी.

ट्यूमर पीड़ित बच्ची का प्रियंका गांधी की मदद से हो रहा इलाज.

By

Published : May 13, 2019, 11:40 PM IST

नई दिल्ली:ट्यूमर से पीड़ित प्रयागराज की एक बच्ची को प्रियंका गांधी की मदद मिली है. आर्थिक रुप से कमजोर परिवार ने बच्ची की ममद के लिए प्रियंका गांधी से गुहार लगाई थी. इसके बाद बच्ची को एक निजी विमान से दिल्ली लाया गया. अब बच्ची का इलाज दिल्ली के एम्स अस्पताल में हो रहा है.

ट्यूमर पीड़ित बच्ची का प्रियंका गांधी की मदद से हो रहा इलाज.

आपको बता दें कि प्रयागराज के कमला नेहरू अस्पताल में भर्ती ट्यूमर से पीड़ित बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई थी. इसी दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी कांग्रेस प्रत्याशी योगेश शुक्ला का प्रचार करने प्रयागराज पहुंची थी. इसी बीच बच्ची के परिजनों ने प्रियंका गांधी से मुलाकात कर बच्ची के इलाज की गुहार लगाई.

मामला संज्ञान में आते ही प्रियंका गांधी ने पूर्व मंत्री राजीव शुक्ला, पाटीदार के नेता हार्दिक पटेल और पूर्व सांसद मोहम्मद अजहरुद्दीन से संपर्क किया और बच्ची को इलाज के लिए एम्स भेजने का निर्देश दिया. जिसके बाद तीनों नेताओं ने तत्काल बच्ची को एम्स भेजने की व्यवस्था की.

कांग्रेस प्रवक्ता जितेंद्र तिवारी ने बताया कि दिल्ली के एम्स में बच्ची के दाखिले के समय खुद प्रियंका वहां मौजूद थी. फिलहाल बच्ची का इलाज डॉक्टर शेफाली गुलाटी के अंडर में चल रहा है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details