लखनऊ: उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद प्रियंका गांधी ने यूपी की योगी सरकार को आड़े हाथों लिया है. कांग्रेस महासिचव प्रियंका गांधी शुक्रवार को योगी सरकार पर निशाना साधा. प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, यूपीपीएससी के पेपर छापने का ठेका एक डिफाल्टर को दिया गया. आयोग के कुछ अधिकारियों ने डिफाल्टर के साथ सांठ-गांठ करके पूरी परीक्षा को कमीशन-घूसखोरी की भेंट चढ़ा दिया. सरकार की नाक के नीचे युवा ठगा जा रहा है, लेकिन यूपी सरकार डिफाल्टर और कमीशनखोरों का हित देखने में मस्त है.
UPPSC पेपर लीक मामले पर बोलीं प्रियंका गांधी, कहा- यूपी सरकार कमीशनखोरी में मस्त
UPPSC परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने यूपी की योगी सरकार पर निशाना साधा है.
UPPSC पेपर लीक मामले पर प्रियंका गांधी ने यूपी सरकार पर साधा निशाना.
बता दें उप्र लोकसेवा आयोग की भर्ती परीक्षाओं में धांधली उजागर होने से नाराज अभ्यर्थियों मे शुक्रवार को प्रदर्शन किया. अभ्यर्थियों प्रयागराज-लखनऊ राजमार्ग जाम कर दिया. प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों को हटाने के लिए पुलिस को बल प्रयोग भी करना पड़ा.