लखनऊ: लोकसभा चुनाव का टिकट कटने के बाद बाराबंकी सांसद प्रियंका रावत के समर्थक शुक्रवार को बीजेपी कार्यालय पहुंचे. जहां भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने समर्थकों को बातचीत की आमंत्रित किया. काफी देर चली बातचीत के बाद समर्थक वापस चले गए.
प्रियंका रावत का टिकट कटने पर समर्थक पहुंचे बीजेपी कार्यालय, गुपचुप हुई बैठक - bjp ticket
सांसद प्रियंका रावत का टिकट कटने से नाराज उनके समर्थक शुक्रवार को बीजेपी कार्यालय पहुंचे. जहां पार्टी नेताओं के साथ समर्थकों ने काफी देर तक बैठक की.
सांसद प्रियंका रावत को 2019 चुनाव के लिए टिकट नहीं दिया गया है, जिसकी जानकारी लगते ही वह फूट-फूटकर रोने लगी. यह देख उनके समर्थक बीजेपी आलाकमान से मिलने शुक्रवार को लखनऊ बीजेपी कार्यालय पहुंचे.
कार्यालय में सांसद के समर्थकों नेप्रदर्शन करना शुरू कर दिया, जिसके बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने समर्थकों को बातचीत के लिए आमंत्रित किया. काफी देर तक चली इस बातचीत के बाद समर्थक वहां से चले गए. वहीं मीडिया को इस मामले से दूर रखा गया है. कहा जा रहा है कि गुपचुप तरीके से हुई इस बातचीत में समर्थकों को आश्वासन दिया गया है.