उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रियंका ने योगी को लिखा खत, कहा- प्रदेश की कानून व्यवस्था ठीक करें - political news

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सीएम योगी को खत लिखा है. अपने खत में उन्होंने यूपी की कानून-व्यवस्था ठीक करने की बात कही है. साथ ही उन्होंने लिखा कि बढ़ते अपराधों की वजह से यूपी की आम-जनता परेशान है.

priyanka gandhi vadra
प्रियंका गांधी

By

Published : Jul 28, 2020, 1:34 PM IST

लखनऊ:यूपी की कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सीएम योगी को खत लिखा है. प्रियंका ने लिखा कि यूपी में अपहरण की घटनाएं बढ़ रही हैं, आम-आदमी परेशान है.

अपने खत में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सीएम योगी को लिखा, 'कानपुर, गोंडा, गोरखपुर की घटनाएं आपके संज्ञान में होंगी. मैं गाजियाबाद के एक परिवार की पीड़ा की तरफ आपका ध्यान खींचना चाहती हूं. मेरी इस परिवार से बात हुई हैं.'

प्रियंका ने योगी को लिखा खत.

'गाजियाबाद के व्यवसायी विक्रम त्यागी लगभग एक महीने से गुमशुदा हैं. परिवार की आशंका है कि उनका अपहरण हो गया है. बार-बार आग्रह के बाद भी पुलिस-प्रशासन की तरफ से ठोस एक्शन नहीं हो रहा है. दो दिन पहले हमारी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल उनके परिजनों से भी मिला था. वे बहुत ही चिंतित और परेशान हैं. कृपया उनकी मदद करें और पुलिस अधिकारियों को सख्ती से निर्देशित करें कि पूरी तरह से उनकी सहायता की जाए.'

प्रियंका ने खत में आगे लिखा, ' यूपी में अपहरण की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं. कानून-व्यवस्था बिगड़ती जा रही है. इस समय इन मामलों के प्रति पुलिस और प्रशासन की जिम्मेदारी है कि पूरी मुस्तैदी और दक्षता से कार्रवाई करें.'

महोदय, 'प्रदेश की कानून व्यवस्था ठीक करें, जनता परेशान है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details