लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले 5 सालों में 16.5 लाख युवाओं की नौकरी छिन गई. 4 करोड़ लोगों ने हताश होकर नौकरी की आशा छोड़ दी. लेकिन सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी इस पर न बात करते हैं और न ही ट्वीट. क्योंकि उन्हें मालूम है कि पर्दा जो उठा गया तो राज खुल जाएगा. दरअसल ये बातें कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहीं. उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि युवाओं आप रोजगार के एजेंडे पर डटे रहना.
सीएम योगी पर प्रियंका का प्रहार, कहा- युवाओं की हताशा पर नहीं बोलेंगे योगी जी
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने सूबे की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी में पिछले 5 सालों में 16.5 लाख युवाओं की नौकरी छिन गई. 4 करोड़ लोगों ने हताश होकर नौकरी की आशा छोड़ दी. लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी इस पर न बात करते हैं और न ही ट्वीट.
lucknow latest news etv bharat up news UP Assembly Election 2022 Uttar Pradesh Assembly Election 2022 UP Election 2022 Prediction UP Election Results 2022 UP Election 2022 Opinion Poll UP 2022 Election Campaign highlights UP Election 2022 live up chunav 2022 UP Election 2022 up election news in hindi up election 2022 district wise UP Election 2022 Public Opinion यूपी चुनाव न्यूज उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव यूपी विधानसभा चुनाव 2022 सीएम योगी पर प्रियंका का प्रहार युवाओं की हताशा Priyanka Gandhi Vadra CM Yogi Adityanath प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
असल में सूबे में पार्टी की जनाधार को बढ़ाने और युवाओं को कांग्रेस से जोड़ने के मकसद से प्रियंका लगातार युवाओं से संबंधित मुद्दों पर उठाकर सत्ताधारी भाजपा को घेरने की कोशिश कर रही हैं. इतना ही नहीं उन्होंने पहले व दूसरे चरण के प्रत्याशियों के चयन में भी युवा व खासकर महिलाओं को अधिक तरजीह दी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप