लखनऊ: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी इस वक्त गोखले मार्ग स्थित शीला कौल के आवास पर मौजूद हैं. यहां पर कई नेताओं से मुलाकात कर रही हैं. बड़ी संख्या में कार्यकर्ता प्रियंका गांधी से मिलने के लिए कौल हाउस के बाहर जमा हैं. कुछ ही देर बाद प्रियंका गांधी लखनऊ से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगी. जिन नेताओं से प्रियंका गांधी के दो दिन के दौरे में मुलाकात नहीं हो पाई थी, उनसे तीसरे दिन कौल आवास पर मिल रही हैं.
दौरे के दूसरे दिन कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी के आवास पर पहुंचीं. यहां पर उन्होंने कहा कि हमें संगठन को बहुत मजबूत करना है. हमारा मिशन 2022 का विधानसभा चुनाव है. हरहाल में कांग्रेस पार्टी को उत्तर प्रदेश में बेहतर प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल करनी है.
कौल हाउस पर मौजूद प्रियंका गांधी से राजस्थान के उन युवकों ने भी मुलाकात की, जिनसे प्रियंका गांधी के दौरे के पहले दिन कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेसियों ने जमकर मारपीट की थी. प्रियंका गांधी ने राजस्थान से आए तीन युवकों को आवास के अंदर बुलाया और उन्हें भरोसा दिया कि हर हाल में राजस्थान के मुख्यमंत्री से आपकी मुलाकात होगी और समस्या का समाधान किया जाएगा.