लखनऊ:कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार को राजधानी लखनऊ कांग्रेस मुख्यालय पर बैठक बुलाई है. शनिवार को प्रियंका के साथ यूपी पुलिस द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार को कांगेस पार्टी मुद्दा बना सकती है. बैठक में इस पर फैसला होने की उम्मीद की जा रही है.
पार्टी मुख्यालय पर बैठक
- कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय प्रियंका गांधी की बैठक लगभग डेढ़ घंटे से जारी है.
- प्रियंका गांधी कांग्रेस प्रदेश पार्टी मुख्यालय पहुंच चुकी हैं.
- कांग्रेस मुख्यालय में प्रियंका गांधी के साथ प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक शुरू हो गई है.
- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू भी पार्टी मुख्यालय पहुंच चुके हैं.
- प्रियंका गांधी मीडिया से कोई बात किए बगैर सीधे बैठक में चली गईं.
- कांग्रेस बैठक में प्रियंका के साथ हुए अभद्र व्यवहार को मुद्दा बना सकती है.
कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ प्रियंका गांधी की बैठक में प्रदेश की राजनीति में कांग्रेस के आक्रामक तेवर को लेकर चर्चा हो रही है. बैठक में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने राजनीति में आक्रामकता को लेकर नेतृत्व की तारीफ की है और कहा है इसी तरह से आने वाले समय में प्रदेश सरकार को जनविरोधी मुद्दों पर घेरने की जरूरत है. बैठक लंबी चलने की वजह से सभी मुद्दों के बारे में अभी चर्चा नहीं हो सकी है, लेकिन माना जा रहा है कि कांग्रेसी आने वाले दिनों में प्रदेश की राजनीति में और कड़े तेवर दिखाएंगे.
घटना के बाद प्रियंका ने किया पोस्ट
बीते शनिवार को प्रियंका ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें वह अपने कार्यकर्ताओं के साथ पैदल चल रही हैं. इस वीडियो के साथ प्रियंका ने लिखा है कि उत्तर प्रदेश पुलिस की ये क्या हरकत है, अब हम लोगों को कहीं भी आने-जाने से रोका जा रहा है. मैं रिटायर्ड पुलिस अधिकारी और अंबेडकरवादी सामाजिक कार्यकर्ता एस.आर. दारापुरी के घर जा रही थी. यूपी पुलिस ने उन्हें एनआरसी और नागरिकता कानून का शांतिपूर्वक विरोध करने पर घर से उठा लिया है.
प्रियंका का दावा
मुझे बलपूर्वक रोका और महिला अधिकारी ने मेरा गला पकड़कर खींचा. मगर मेरा निश्चय अटल है. मैं उत्तर प्रदेश में पुलिस दमन का शिकार हुए हर एक नागरिक के साथ खड़ी हूं. मेरा सत्याग्रह है. भाजपा सरकार कायरों वाली हरकत कर रही है. मैं उत्तर प्रदेश की प्रभारी हूं और मैं उत्तर प्रदेश में कहां जाऊंगी, ये भाजपा सरकार नहीं तय करेगी.
प्रियंका ने लगाया था आरोप
प्रियंका गांधी ने कहा, जब वे दारापुरी जी के परिवार से मिलने जा रही थी तो यूपी पुलिस ने उन्हें रोका गया. प्रियंका का आरोप है की यूपी पुलिस की महिलाकर्मी द्वारा उनका गला पकड़ा गया और धक्कामुक्की की गई. उनका यूपी पुलिस पर आरोप है कि वे पार्टी के कार्यकर्ता के साथ टू-व्हीलर पर बैठकर जा रही थी तो पुलिस ने उन्हें घेर लिया. इसके बाद वे पैदल चलकर वहां पहुंची. प्रियंका गांधी ने जितिन प्रसाद के साथ एक प्रतिनिधिमंडल लखनऊ के वकील अहमद के घर भेजा है. नागरिकता संशोधन कानून के विरोध प्रदर्शन में वकील अहमद की मौत हो गई थी.
इसे भी पढ़ें:-प्रियंका गांधी के साथ अभद्रता मामले पर महिला पुलिसकर्मी ने दी ये सफाई