लखनऊ: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी लखनऊ से बहराइच के लिए रवाना हो गई हैं. बहराइच में वह किसान परिवार से मिलेंगी, उनसे सहानुभूति प्रकट करेंगी और सांत्वना देंगी. प्रियंका गांधी के साथ लखनऊ से कई गाड़ियों का काफिला भी साथ निकला है. इनमें प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के अलावा राष्ट्रीय सचिव, महासचिव और तमाम पदाधिकारी शामिल हैं.
पीड़ित किसान परिवार से मुलाकात करेंगी प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी लखीमपुर से गुरुवार सुबह ही लखनऊ वापस लौटी थीं. इसके बाद कौल हाउस में कुछ देर रेस्ट करके लगभग पौने 2 बजे वह बहराइच के लिए रवाना हुईं. यहां पर वह पीड़ित किसान परिवार से मुलाकात करेंगी. प्रियंका गांधी पिछले 4 दिनों से लगातार लखीमपुर में पीड़ित किसान परिवार और पत्रकार के परिवार से मिलने के लिए सीतापुर में आंदोलन कर रही थीं. उन्हें तीन दिन पुलिस ने हिरासत में भी लिया और फिर विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज कर अटेस्ट भी कर लिया. जब बुधवार को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने स्टैंड लिया और लखीमपुर जाने का एलान कर दिया तो सरकार ने राहुल के साथ प्रियंका को भी लखीमपुर जाने की इजाजत दे दी. आनन-फानन में उन्हें रिहा किया गया. इसके बाद बुधवार को लखीमपुर में किसान परिवारों से राहुल और प्रियंका ने मुलाकात की. वह बुधवार सुबह करीब 5 बजे लखनऊ लौटे.