उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किसानों की हुंकार के सामने किसी भी सत्ता का अहंकार नहीं चलता : प्रियंका गांधी - लखनऊ न्यूज

उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने तीनों किसान विरोधी काले कानून का एक बार फिर विरोध किया है. साथ ही उत्तर प्रदेश में हो रही बच्चों की मौतों पर प्रदेश की योगी सरकार को घेरा.

यूपी कांग्रेस की प्रभारी प्रियंका गांधी
यूपी कांग्रेस की प्रभारी प्रियंका गांधी

By

Published : Sep 5, 2021, 10:31 PM IST

लखनऊ: यूपी कांग्रेस की प्रभारी प्रियंका गांधी लगातार उत्तर प्रदेश सरकार पर विभिन्न मुद्दों को लेकर हमलावर रहती हैं. रविवार को मुजफ्फरनगर में हुई किसान महापंचायत को लेकर उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला किया, साथ ही उत्तर प्रदेश में हो रही बच्चों की मौतों पर प्रदेश की योगी सरकार को घेरा. प्रियंका गांधी वाड्रा ने तीनों किसान विरोधी काले कानून का एक बार फिर विरोध किया है. उन्होंने कहा कि किसान इस देश की आवाज हैं. किसान देश का गौरव हैं. किसानों की हुंकार के सामने किसी भी सत्ता का अहंकार नहीं चलता. खेती-किसानी को बचाने और अपनी मेहनत का हक मांगने की लड़ाई में पूरा देश किसानों के साथ है. प्रियंका गांधी ने कांग्रेस पार्टी की तरफ से उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में हो रही किसान महापंचायत के समर्थन में बयान दिया है.

बच्चों की मौतों पर जताई चिंता

प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में रहस्यमयी बुखार से लगातार हो रही बच्चों की मौतों पर अत्यंत चिंतित हूं. यूपी कांग्रेस प्रभारी ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि हकीकत में आज उत्तर प्रदेश के सरकारी अस्पताल समुचित इलाज देने में असमर्थ हैं. सरकार लाख दावे करे लेकिन, जमीन पर हालात पर शून्य है. उन्होंने कहा कि इन मुद्दों पर यूपी कांग्रेसजनों ने सोशल मीडिया से लेकर न्यायपंचायत स्तर पर चौपाल करके, जनसम्पर्क जनजागरण अभियान चलाया है.

जमीनी वास्तविकता अत्यंत भयावह

उत्तर प्रदेश में महिलाओं के प्रति बढ़ते दुःसाहसिक व जघन्यतम अपराधों में बेतहाशा बढ़ोतरी पर कांग्रेस पार्टी ने चिंता व्यक्त की है. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विकास श्रीवास्तव ने कहा कि पिछले साढ़े चार सालों में प्रदेश में बढ़ रही महिला हिंसा और अराजकता की घटनाओं ने महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के प्रति योगी आदित्यनाथ सरकार की अत्यंत कमजोर इच्छा शक्ति और अमानवीयता को उजागर कर दिया है. उन्होंने कहा कि महिलाओं के साथ हुई हिंसा और आपराधिक वारदातों को लेकर योगी जी पूरे कार्यकाल भर अनुत्तरित ही रहे. यूपी के लगभग सभी जिलों से आये दिन आ रही बलात्कार, हत्या जैसे जघन्य अपराधों की खबरों से स्पष्ट है कि एनसीआरबी के आंकड़ों को सरकार कितना भी छुपाए, अस्वीकार करें, जमीनी वास्तविकता अत्यंत भयावह है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details