लखनऊ: यूपी कांग्रेस की प्रभारी प्रियंका गांधी लगातार उत्तर प्रदेश सरकार पर विभिन्न मुद्दों को लेकर हमलावर रहती हैं. रविवार को मुजफ्फरनगर में हुई किसान महापंचायत को लेकर उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला किया, साथ ही उत्तर प्रदेश में हो रही बच्चों की मौतों पर प्रदेश की योगी सरकार को घेरा. प्रियंका गांधी वाड्रा ने तीनों किसान विरोधी काले कानून का एक बार फिर विरोध किया है. उन्होंने कहा कि किसान इस देश की आवाज हैं. किसान देश का गौरव हैं. किसानों की हुंकार के सामने किसी भी सत्ता का अहंकार नहीं चलता. खेती-किसानी को बचाने और अपनी मेहनत का हक मांगने की लड़ाई में पूरा देश किसानों के साथ है. प्रियंका गांधी ने कांग्रेस पार्टी की तरफ से उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में हो रही किसान महापंचायत के समर्थन में बयान दिया है.
बच्चों की मौतों पर जताई चिंता
प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में रहस्यमयी बुखार से लगातार हो रही बच्चों की मौतों पर अत्यंत चिंतित हूं. यूपी कांग्रेस प्रभारी ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि हकीकत में आज उत्तर प्रदेश के सरकारी अस्पताल समुचित इलाज देने में असमर्थ हैं. सरकार लाख दावे करे लेकिन, जमीन पर हालात पर शून्य है. उन्होंने कहा कि इन मुद्दों पर यूपी कांग्रेसजनों ने सोशल मीडिया से लेकर न्यायपंचायत स्तर पर चौपाल करके, जनसम्पर्क जनजागरण अभियान चलाया है.