उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

निजी स्कूलों ने कोरोना की मार झेल रहे बच्चों के लिए बढ़ाए मदद के हाथ - सेंट जोसेफ कॉलेज

राजधानी लखनऊ के कई निजी स्कूल उन बच्चों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं, जिन्होंने कोरोना संक्रमण के चलते अपनों को खो दिया. यहां के एसकेडी एकेडमी, सेंट जोसेफ और कई निजी स्कूलों ने ऐसे बच्चों की पढाई की जिम्मेदारी उठाई है.

बढ़ाए मदद के हाथ
बढ़ाए मदद के हाथ

By

Published : Jun 6, 2021, 7:12 AM IST

लखनऊ: कोरोना संक्रमण के चलते अपनों को खोने वाले बच्चों की मदद के लिए राजधानी लखनऊ के निजी स्कूलों ने मदद के हाथ बढ़ाए हैं. यहां के एसकेडी एकेडमी की ओर से 36 बच्चों की फीस में राहत दी गई है. इसी तरह कुछ स्कूल प्रशासन की तरफ से 12वीं तक की पढ़ाई की जिम्मेदारी उठाई गई है.

एसकेडी एकेडमी ने उठाया यह कदम
एसकेडी एकेडमी ने 36 बच्चों की फीस में 50 प्रतिशत की छूट दी है. इसमें 27 ऐसे बच्चे हैं, जिनके अभिभावकों का देहांत कोरोना संक्रमण के चलते हुआ. वहीं, 13 ऐसे बच्चे हैं, जिन्होंने इस दौरान अन्य किसी कारणों के चलते अपने अभिभावकों को खो दिया. स्कूल के प्रबंध निदेशक मनीष सिंह ने बताया कि सहानुभित रखते हुए फीस में विशेष छूट दी गई है. इन बच्चों को यह छूट तब तक दी जाएगी जब तक वे एसकेडी ग्रुप ऑफ एजुकेशन में अध्ययनरत रहेंगे.


सेंट जोसेफ ने उठाई इनकी जिम्मेदारी
सेंट जोसेफ कॉलेज प्रशासन की ओर से करीब 12 बच्चों की 12वीं तक की पढ़ाई की जिम्मेदारी उठाई गई है. इसमें, राजाजीपुरम शाखा में 7 बच्चों को एवं सीतापुर रोड शाखा में 5 बच्चों को 'एक नई सुबह शिक्षा की ओर बढ़ते कदम योजना' के तहत प्रवेश दिया गया. प्रबंध निदेशक अनिल अग्रवाल ने बताया कि कक्षा 12 तक की शिक्षा ग्रहण करने के बाद जब यह बच्चे अपने जीवन में उच्च मुकाम हासिल करेंगे तो उन्हें बेहद खुशी होगी.

...और भी संस्थान आ रहे आगे
राजधानी लखनऊ के निजी स्कूल अपने स्तर पर ऐसे बच्चों को मदद करने का प्रयास कर रहे हैं. कुछ स्कूल प्रशासन की तरफ से जहां इन बच्चों की पढ़ाई की जिम्मेदारी ली जा रही है. वहीं कुछ ऐसे स्कूल भी है जो अन्य संस्थानों में भी पढ़ने वाले बच्चों की पढ़ाई का खर्चा उठाने के लिए तैयार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details