उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विधान परिषद समितियों के सभापति किए गए नियुक्त - विधान परिषद समितियों के सभापति नियुक्त

यूपी विधान परिषद सदस्यों को विधान परिषद की कई समितियों का सभापति और कार्यकारी सभापति नियुक्त किया गया है. इस संबंध में विधान परिषद के प्रमुख सचिव राजेश सिंह ने आदेश भी जारी कर दिए हैं.

विधान परिषद समितियों के सभापति नियुक्त
विधान परिषद समितियों के सभापति नियुक्त

By

Published : Jan 23, 2021, 1:40 AM IST

लखनऊ: यूपी विधान परिषद की कई समितियों के सभापति और कार्यकारी सभापति विधान परिषद सदस्यों को नियुक्त किया गया है. वर्ष 2021 के विधायी कामकाज और व्यवस्था संचालन के लिए समितियों के सभापति नियुक्त करने के आदेश प्रमुख सचिव राजेश सिंह ने जारी किए हैं.

प्रमुख सचिव ने जारी किया आदेश
विधान परिषद के प्रमुख सचिव राजेश सिंह की तरफ से जारी आदेश के अनुसार, नियम पुनरीक्षण समिति का सभापति राम सुंदर दास निषाद और विशेषाधिकार समिति का सभापति विजय बहादुर पाठक को बनाया गया है. इसी प्रकार दिनेश चंद्रा को याचिका समिति का,बलराम सिंह यादव को आश्वासन समिति का, देवेंद्र प्रताप सिंह को वित्तीय एवं प्रशासकीय विलंब समिति का सभापति नियुक्त किया गया है. प्रश्न एवं संदर्भ समिति में राजबहादुर सिंह चंदेल, संसदीय अध्ययन समिति में हीरा लाल यादव को सभापति नियुक्त किया गया है.

इन समितियों में ये एमएलसी बने सभापति
इसी प्रकार श्रीचन्द शर्मा को विधान मंडल सदस्यों के आवासीय परिवाद संबंधी जांच समिति का, विद्यासागर सोनकर को विकास प्राधिकरण व आवास विकास परिषद से संबंधित समिति का सभापति नियुक्त किया गया है. इसी तरह अरुण पाठक को प्रदेशीय बिजली व्यवस्था समिति का, सुरेश कुमार त्रिपाठी को शिक्षा का व्यवसायीकरण संबंधी जांच समिति व आशीष पटेल को खाद्य पदार्थों में मिलावट और नकली दवाओं के प्रचलन से जनजीवन की स्वास्थ्य समस्या रोकथाम समिति का सभापति, दीपक सिंह को विनियमन समीक्षा समिति का, राजपाल कश्यप को विधायी समाधिकार समिति का, रणविजय सिंह को दैवीय आपदा प्रबंधन जांच समिति का सभापति नियुक्त किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details