उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री यूपी को देंगे नौ मेडिकल कॉलेजों का तोहफा, MBBS की बढ़ेंगी 900 सीटें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को यूपी को बड़ा तोहफा देंगे. वह एक साथ नौ मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण करेंगे. ऐसे में इसी सत्र से राज्य में एमबीबीएस की 900 सीटों की और बढ़ोतरी हो जाएगी.

MBBS की बढ़ेंगी 900 सीटें
MBBS की बढ़ेंगी 900 सीटें

By

Published : Oct 23, 2021, 11:00 AM IST

लखनऊ:देशभर में नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) की परिक्षाएं हो गई हैं. जल्द ही उसका परिणाम भी जारी होगा. इसके बाद मेडिकल पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए काउंसिलिंग लिस्ट जारी की जाएगी. ऐसे में सरकार ने बड़ी पहल करेगी, सरकार इस बार की नीट काउंसिलिंग में नौ मेडिकल कॉलेजों की सीटों को जोड़ देगी, जिसके बाद MBBS की लगभग 900 सीटों में बढ़ोतरी होगी.


संयुक्त निदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉ. बीडी सिंह के मुताबिक राज्य में नौ नए मेडिकल कॉलेज बन गए हैं. इसमें 100-100 एमबीबीएस सीटों की नेशनल मेडिकल काउंसिल (एनएमसी) से मान्यता भी मिल गई है, एक साथ पहली बार नौ मेडिकल कॉलेजों को मान्यता प्रदान की गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अक्टूबर को सिद्धार्थनगर से सभी मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण करेंगे. ऐसे में देशभर के छात्रों के लिए राज्य में एमबीबीएस में प्रवेश के अवसर बढ़ जाएंगे.

प्रधानमंत्री यूपी को देंगे नौ मेडिकल कॉलेजों का तोहफा



15 फीसद सेंट्रल,85 फीसद स्टेट रैंक मान्य
यूपी में एमबीबीएस की कुल सीटों पर 15 फीसद ऑल इंडिया रैंक से सीटें भरी जाती हैं. इन सीटों पर देशभर के छात्रों को अवसर मिलता है. इसके अलावा 85 फीसद सीटों पर स्टेट रैंक से सीट आवंटन की जाती हैं. यह राज्य के मेधावी होंगे.

प्रधानमंत्री यूपी को देंगे नौ मेडिकल कॉलेजों का तोहफा



इन जिलों में नए कॉलेज
प्रदेश में नौ सरकारी कॉलेज इस वर्ष खुल गए हैं, जिन जिलों में सरकारी कॉलेज खुले हैं वह हैं-

  • एटा
  • हरदोई
  • सिद्धार्थनगर
  • देवरिया
  • गाजीपुर
  • प्रतापगढ़
  • फतेहपुर
  • जौनपुर
  • मिर्जापुर
    MBBS की बढ़ेंगी 900 सीटें



    यूपी में यूजी कोर्स की कितनी हैं सीटें

  • 22 सरकारी मेडिकल कॉलेज में 2,928 एमबीबीएस सीटें
  • 29 प्राइवेट, एक माइनॉरिटी मेडिकल कॉलेज में 4,159 एमबीबीएस सीटें
  • 01 सरकारी कॉलेज में बीडीएस की 70 सीटें हैं
  • 22 प्राइवेट कॉलेज में बीडीएस की 2200 सीटें हैं
    MBBS की बढ़ेंगी 900 सीटें



    यूपी में पीजी कोर्स की कितनी सीटें

  • 11 सरकारी, एक ट्रस्ट के मेडिकल कॉलेज में होती है पीजी कोर्स की पढ़ाई
  • 19 प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में होती है पीजी कोर्स की पढ़ाई
  • एमडी-एमएस, पीजी डिप्लोमा की 1027 सरकारी सीटों पर है होता है प्रवेश
  • प्राइवेट में 1064 एमडी-एमएस व पीजी डिप्लोमा सीटों पर होता है प्रवेश
  • प्रदेश में 177 सुपर स्पेशयलिटी कोर्स (डीएम-एमसीएच) की सीटें


ABOUT THE AUTHOR

...view details