लखनऊ : उत्तर प्रदेश में सब्जियों की कीमत में तेजी बरकरार है. सब्जियों की कीमतें लोगों की अपेक्षाओं के अनुसार काम नहीं हो रही हैं. लिमिट बजट होने के कारण आम आदमी सब्जियों से पूरी तरह से जुड़ नहीं पा रहा है. लखनऊ की सब्जी मंडियों में पहुंचने वाली महिलाओं का कहना है कि सब्जियों का भाव बढ़ने से रसोई का बजट गड़बड़ा गया है. सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि दूसरे प्रदेशों और जिलों से आने के कारण सब्जयों के दाम बढ़े हुए हैं. स्थानीय किसानों की फसल आने से दाम में कमी आएगी.
लखनऊ में सब्जियों के दाम (थोक)
हरी मिर्च - 60 रुपये किलो
अदरक- 140 रुपये किलो
फूल गोभी - 30 रुपये / प्रति पीस
टमाटर- 40 रुपये किलो
घुइयां- 40 रुपये किलो
पालक- 60 रुपये किलो
गाजर- 50 रुपये किलो
आलू- 14 रुपये किलो
लहसुन- 150 रुपये किलो
प्याज- 22 रुपये किलो
नीबू - 50 रुपये किलो
भिंडी - 30 रुपये किलो
तरोई- 30 रुपये किलो
कद्दू- 22 रुपये किलो
लौकी - 20 रुपये किलो
सेम- 30 रुपये किलो
परवल - 35 रुपये किलो
करेला - 35 रुपये किलो
हरी धनिया- 70 रुपये किलो