Vegetables Price in Lucknow : लौकी-भिंडी तोरई के भी भाव बढ़े, जानें कहां पहुंच गए टमाटर के दाम
मंडियों व बाजारों में इन दिनों सब्जियों के दाम आम आदमी की आमदनी के मुकाबले काफी बढ़े गए हैं. मंडी में पहले की तुलना में तीन से चार गुना दाम बढ़ने से लोगों ने हरी सब्जियां खानी कम कर दी हैं. फिलहाल टमाटर के बाद अब लौकी, भिंडी तरोई के दाम भी बढ़ने लगे हैं.
Etv Bharat
By
Published : Jul 5, 2023, 8:19 AM IST
|
Updated : Jul 5, 2023, 11:31 AM IST
लखनऊ : मंडी में हरी सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. हर सब्जी की कीमत पहले के मुकाबले दो से तीन दामों पर बिक रही है. ऐसे में रसोई में अब सब्जियों के जायके बदले नजर आ रहे हैं. हालात यह हैं कि सब्जियों में सबसे प्रचलित भिंडी व तोरई भी आज कल बाजारों में 40-50 रुपये किलो के ऊपर बिक रही है.
महंगा हुआ टमाटर.
मंडी थोक रेट
बाजार फुटकर भाव
कद्दू- 15 प्रति किलो
फूल गोभी- 15 प्रति किलो
घुइयां - 40 प्रति किलो
आलू पुराना- 15 प्रति किलो
पालक- 20 प्रति किलो
करेला- 40 प्रति किलो
टमाटर- 120 प्रति किलो
धनिया- 140 प्रति किलो
नीबू- 60 प्रति किलो
बैंगन- 15 प्रति किलो
गाजर- 12 प्रति किलो
सेम- 30 प्रति किलो
शिमला मिर्च- 16 प्रति किलो
कटहल- 10 प्रति किलो
बंद गोभी 10 प्रति किलो
भिंडी- 25 प्रति किलो
अदरक- 160 प्रति किलो
लौकी- 20 प्रति किलो
प्याज-16 प्रति किलो
खीरा- 20 प्रति किलो
कद्दू- 30 प्रति किलो
फूल गोभी- 25 प्रति किलो
घुइयां - 60 प्रति किलो
आलू पुराना- 20 प्रति किलो
पालक- 30 प्रति किलो
करेला- 60 प्रति किलो
टमाटर- 160 प्रति किलो
धनिया- 240 प्रति किलो
नीबू- 80 प्रति किलो
बैंगन- 25 प्रति किलो
गाजर- 20 प्रति किलो
सेम- 40 प्रति किलो
शिमला मिर्च- 30 प्रति किलो
कटहल- 20 प्रति किलो
बंद गोभी 15 प्रति किलो
भिंडी- 40 प्रति किलो
अदरक- 220 प्रति किलो
लौकी- 30 प्रति किलो
प्याज-22 प्रति किलो
खीरा- 30 प्रति किलो
बारिश से पहले 10-20 रुपये प्रति किलो में मिल रही थी, यानी यह दोनों सब्जियां सामान्य से तीन गुना महंगी हैं. करेला भी 60 रुपये किलो, परवल 80 रुपये किलो तक बिक रहा है. लौकी के भाव भी चढ़ गए हैं. लौकी की कीमत बाजारों में 30-35 किलो में रुपये किलो है. पहले 10-15 रुपये किलो की दर से आसानी से बाजारों में मिल जाती थी. बहरहाल आलू से लोगों को राहत मिल रही है. बारिश से पहले 20 रुपये किलो बिकने वाला आलू अब भी 20 रुपये किलो है.
दाम बढ़ने से बाजारों में घटे ग्राहक
लखनऊ के फुटकर सब्जी विक्रेता राहुल कश्यप, बहादुर सिंह व राजू यादव के मुताबिक सब्जियों के दाम बढ़ने से कुछ सब्जी विक्रेता संतुष्ट नजर आ रहे हैं. महंगी सब्जियां होने से किसानों को इसका फायदा मिल रहा है .उनके नुकसान की भरपाई हो रही है तो वहीं कुछ विक्रेताओं का कहना है कि सब्जियां मंडी से ही महंगी आ रही हैं. इसलिए महंगे दामों पर बेच रहे हैं. सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि इस बढ़ी कीमतों की वजह से ग्राहकों की कमी आई है. आमतौर पर एक किलो सब्जी खरीदने वाला इंसान अब आधा किलो सब्जी में काम चला रहा है, क्योंकि सब्जी महंगी होने से इसका असर उनकी जेब पर भी पड़ रहा है.