उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः दिवाली की खुशियों के बीच आया 'जेब का बजट', भारी पड़ा 'दाम'

दीपावली के दिन अतिशबाजी की धूम मचाने के लिए बाजारों में बच्चों से लेकर युवा की पसंद के पटाखों से बाजार गुलजार है. बाजारों में कई प्रकार के पटाखे मौजूद हैं, लेकिन मूल्य ज्यादा होने के कारण ग्राहकों मायूसी देखने को मिल रही है.

पटाखों की कीमत आम लोगों की बजट से ऊपर.

By

Published : Oct 27, 2019, 10:08 PM IST

लखनऊः शहर की बाजारों में रॉकेट, स्काई शॉट्स, आकाश में कई तरह के रंगों के अतिशबाजी करने वाले फैंसी आइटम मौजूद हैं. पटाखों की खरीदारी करने के लिए शहर भर से लोग पटाखा बाजारों में आ रहे हैं. दीपावली पर आतिशबाजी के शौकीन लोगों को कम पटाखों में संतोष करना पड़ रहा हैं, क्योंकि पटाखों की कीमत काफी ज्यादा है.

पटाखों की कीमत आम लोगों की बजट से ऊपर.
पटाखा बजारों का जायजा लिया गया तो कुछ दुकानदारों अच्छी बिक्री बताया, जबकि कुछ ने थोड़ा कमजोर बताया. वहीं ग्राहकों से बात की गई तो ग्राहकों ने बताया कि पटाखों के मूल्य आम इंसान के बजट से काफी दूर है, लोग अपने बजट के हिसाब से पटाखे खरीद रहे हैं.

पढ़ेंः-लखनऊः दिवाली के दिन श्रीसूक्तम और कनकधारा स्तोत्र का है विशेष महत्व

आतिशबाजी के शौकीन लोगों को आकर्षित करने के लिए दुकानदारों ने तरह-तरह के आसमानी फैंसी आइटम जैसे एक आवाजा राकेट से लेकर 101 आवाज करने वाले रॉकेट को बाजार में उतारा है. इसके अलावा आसमान में आतिशबाजी के साथ ऐसे भी कई आइटम बाजार में मौजूद है, जो ऊपर जाकर कई तरह के रंग छोड़कर लोगों को आकर्षित करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details