लखनऊ: राजधानी लखनऊ के अमीनाबाद में बीते दिनों शहर के नामचीन सर्राफा कारोबारी लाला जुगल किशोर की दुकानों के ताले तोड़ कर करोड़ों रुपए के सोने चांदी के जेवरात और लाखों रुपए की लूट को अंजाम दिया गया था. इस वारदात का लखनऊ पुलिस द्वारा कुछ घंटों में ही खुलासा कर दिया गया है. लखनऊ में लूट की घटना के खुलासे के बाद इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन ने अन्य जनपदों में सर्राफा कारोबारियों के साथ लूट की घटनाओं के जल्द खुलासे की मांग की है.
सर्राफा व्यापारियों के साथ जघन्य घटनाएं
इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अनुराग रस्तोगी ने कहां कि जिस तरफ से पुलिस ने चंद घंटों के अंदर अपराधियों को सामान के साथ बरामद किया है, उसी तरह प्रदेश के मेरठ, बरेली, प्रतापगढ़, जौनपुर, बनारस, औरैया, बुलंदशहर, गाजियाबाद व अन्य जनपदों में सर्राफा कारोबारियों के साथ हुई लूट की घटना का पर्दाफाश किया जाए. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इन घटनाओं में दो दर्जन से लोगों की मौतें हुई हैं. सर्राफा कारोबारी अजय अग्रवाल ने बताया कि छोटे व्यापारियों के साथ गंभीर समस्याएं बनी हुई है. उन व्यापारियों के साथ हुई लूट और छिनैती की घटनाओं को पुलिस द्वारा नजरअंदाज किया जाता है.