उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सर्राफा कारोबारियों की मांग, कहा- जल्द हो लूट की घटनाओं का खुलासा - लाला जुगल किशोर

बीते कुछ सालों में प्रदेश के कई जनपदों में हुई सर्राफा व्यापारियों के साथ लूट की घटनाओं को देखते हुए इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अनुराग रस्तोगी ने प्रसाशन से घटनाओं के जल्द खुलासे की मांग की है.

सर्राफा कारोबारियों संग बढ़ूी लूट की घटनाएं
सर्राफा कारोबारियों संग बढ़ूी लूट की घटनाएं

By

Published : Mar 4, 2021, 7:22 AM IST

Updated : Mar 4, 2021, 2:06 PM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के अमीनाबाद में बीते दिनों शहर के नामचीन सर्राफा कारोबारी लाला जुगल किशोर की दुकानों के ताले तोड़ कर करोड़ों रुपए के सोने चांदी के जेवरात और लाखों रुपए की लूट को अंजाम दिया गया था. इस वारदात का लखनऊ पुलिस द्वारा कुछ घंटों में ही खुलासा कर दिया गया है. लखनऊ में लूट की घटना के खुलासे के बाद इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन ने अन्य जनपदों में सर्राफा कारोबारियों के साथ लूट की घटनाओं के जल्द खुलासे की मांग की है.

सर्राफा कारोबारियों संग बढ़ूी लूट की घटनाएं



सर्राफा व्यापारियों के साथ जघन्य घटनाएं

इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अनुराग रस्तोगी ने कहां कि जिस तरफ से पुलिस ने चंद घंटों के अंदर अपराधियों को सामान के साथ बरामद किया है, उसी तरह प्रदेश के मेरठ, बरेली, प्रतापगढ़, जौनपुर, बनारस, औरैया, बुलंदशहर, गाजियाबाद व अन्य जनपदों में सर्राफा कारोबारियों के साथ हुई लूट की घटना का पर्दाफाश किया जाए. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इन घटनाओं में दो दर्जन से लोगों की मौतें हुई हैं. सर्राफा कारोबारी अजय अग्रवाल ने बताया कि छोटे व्यापारियों के साथ गंभीर समस्याएं बनी हुई है. उन व्यापारियों के साथ हुई लूट और छिनैती की घटनाओं को पुलिस द्वारा नजरअंदाज किया जाता है.

सर्राफा व्यापारियों ने की सुरक्षा की मांग

सर्राफा व्यापारियों के साथ हो रही घटनाओं को देखते हुए इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अनुराग रस्तोगी ने मांग करते हुए कहा है कि सोने चांदी की दुकान अपराधियों का सॉफ्ट निशाना होती हैं. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि हमारी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए जाएं. व्यापारियों को शस्त्र लाइसेंस उपलब्ध कराए जाएं. इसके साथ ही प्रदेश भर के सभी रजिस्टर्ड व्यापारियों को मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत मुआवजा दिया जाए.

मुख्यमंत्री से मिलने की गुहार

अनुराग रस्तोगी ने बताया कि वह सोना चांदी के कारोबारियों की समस्याओं को लेकर 4 सालों से मुख्यमंत्री से मिलने के लिए चक्कर लगा रहे हैं. इसके लिए उन्होंने दरख्वास्त भी लगाई है, लेकिन अभी तक उनकी मुलाकात योगी आदित्यनाथ से नहीं हो पाई है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सर्राफा कारोबारी उमेश पाटील सहित भारी संख्या में कारोबारी शामिल हो गए हैं.


Last Updated : Mar 4, 2021, 2:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details