उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विश्व हिंदू महासभा के अध्यक्ष हत्याकांड मामला: पूर्वांचल के चार अपराधी दे सकते हैं अहम सुराग - विश्व हिंदू महासभा अध्यक्ष की हत्या

विश्व हिंदू महासभा के अध्यक्ष रणजीत बच्चन मर्डर केस में पुलिस ने जांच तेज कर दी है. हत्या का कारण निजी विवाद और प्रॉपर्टी से जुड़ा हो सकता है. पुलिस अपराधियों से बातचीत और मोबाइल कॉल डिटेल्स के आधार पर अपनी जांच पड़ताल आगे बढ़ा रही है.

etvbharat
विश्व हिंदू महासभा के अध्यक्ष हत्याकां

By

Published : Feb 5, 2020, 11:30 PM IST

लखनऊ: विश्व हिंदू महासभा के अध्यक्ष रणजीत बच्चन हत्याकांड में पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार पूर्वांचल के चार अपराधियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है.

विश्व हिंदू महासभा अध्यक्ष हत्या मामले में पुलिस ने आरोपियों से की पूछताछ.
बताया जा रहा है कि इस हत्याकांड के पीछे पूर्वांचल के कुछ अपराधी शामिल हैं. इस घटना के पीछे रणजीत बच्चन के साथ किसी प्रकार की रंजिश और प्रॉपर्टी से जुड़े कुछ विवाद की भी बात सामने आ रही है. पुलिस हत्याकांड के कनेक्शन तलाश रही है. सूत्रों का दावा है कि पुलिस और एसटीएफ के अधिकारी इस घटनाक्रम का जल्द ही पर्दाफाश कर सकते हैं.

विश्व हिंदू महासभा के अध्यक्ष रणजीत बच्चन की रविवार की सुबह लखनऊ के ग्लोब पार्क के पास दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद से उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठे कि यूपी की राजधानी लखनऊ में ही हिंदूवादी नेताओं की लगातार हत्या हो रही है.

इस पूरे घटनाक्रम का जल्द से जल्द पर्दाफाश करने के निर्देश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से भी दिए गए थे. लखनऊ पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स की संयुक्त टीम गोरखपुर के कुछ अपराधियों को गिरफ्तार कर उनसे लगातार पूछताछ कर रही है.

मामले की जांच उत्तर प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था पीवी रामा शास्त्री और लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे के नेतृत्व में हो रही है. पुलिस ने हिंदू महासभा के अध्यक्ष रणजीत बच्चन के आवास में भी कुछ लोगों से पूछताछ की है.

इस घटनाक्रम के बाद अपराधियों का मर्डर से ठीक पहले का सीसीटीवी फुटेज जारी किया था. पुलिस अपराधियों की तस्वीर जारी कर पकड़वाने में मदद करने वाले को ₹50 हजार का इनाम देने की घोषणा भी कर चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details