लखनऊ: लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल और यहियागंज व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष अमित अग्रवाल कोरोना संक्रमित पाये गए हैं. दोनों किराना व्यापार के थोक कारोबारी हैं. व्यापार मंडल के पदाधिकारियों की कोरोना पाॅजिटिव की रिपोर्ट आने के बाद व्यापारियों में दहशत है. व्यापार मंडल की तरफ से इन इलाकों में थोक की दुकाने बंद करने की घोषणा की गयी है. लखनऊ व्यापार मंडल के वरिष्ठ महामंत्री अमरनाथ मिश्रा ने बताया कि 16 जुलाई तक थोक बाजारें बंद रहेंगी.
लखनऊ में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. राजधानी के दो किराना व्यापारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद व्यापारियों में खौफ है. बाजारें बंद कर दी गई हैं. लखनऊ व्यापार मंडल के वरिष्ठ महामंत्री अमरनाथ मिश्रा ने बताया कि अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल कोरोना संक्रमित हैं, जिसके चलते सुभाष मार्ग पर लगने वाली पांडे गंज गल्ला मंडी की दुकानें बंद कर दी गई हैं. इसके अलावा याहियागंज व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष अमित अग्रवाल की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. यहियागंज की किराना बाजार 16 जुलाई तक बंद रहेगी.
लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष सहित दो व्यापारी कोरोना संक्रमित
राजधानी लखनऊ के दो बड़े किराना व्यापारियों में कोरोना के लक्षण पाए जाने के बाद बाजारों को बंद कर दिया गया है. लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष और यहियागंज व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष सहित दो व्यापारी कोरोना संक्रमित
हफ्ते में तीन दिन खुलेंगी दुकाने
राजधानी लखनऊ में दो किराना व्यापारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. लखनऊ के व्यापार मंडल के पदाधिकारियों में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद यहियागंग व्यापार मण्डल ने यहियागंज बाजार को बंद करने का निर्णय लिया है. व्यापार मंडल के चेयरमैन हरीश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि अब हफ्ते में मात्र 3 दिन बाजार खुलेगी. मंगलवार शनिवार और रविवार को बाजार खोली जाएंगी.
Last Updated : Jul 8, 2020, 10:38 PM IST