लखनऊ:प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 5 फरवरी से 9 फरवरी तक डिफेंस एक्सपो आयोजित होने जा रहा है. लखनऊ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का संसदीय क्षेत्र है इसलिये राजधानी में पहली बार यह एक्सपो हो रहा है. राजधानी के वृंदावन में लगने वाले इस एक्सपो की तैयारियां अंतिम चरणों में है.
मामले की जानकारी देते हुए संवाददाता 5 से 9 फरवरी तक चलेगा5 से 9 फरवरी के बीच चलने वाली इस डिफेंस एक्सपो में देश के नामी-गिरामी डेलिगेट्स शामिल होंगे. पीएम नरेंद्र मोदी के आने की भी संभावना है. वहीं तीनों सेनाओं के अध्यक्ष भी शामिल होंगे. इस मौके पर भारतीय सेनाओं के सभी महत्वपूर्ण हथियारों की प्रदर्शनी यहां लगेगी.
गोमती तट पर होंगे हथियारों की नुमाइशवहीं गोमती नदी के तट पर बने गोमती रिवर फ्रंट पर सेनाओं के आधुनिक हथियारों की नुमाइश लगाई जाएगी. यहां पर सेना ने अपने नवीनतम हथियारों से लैस होकर दमखम दिखाएंगे. धीरे-धीरे यहां पर सभी हथियार पहुंचने लगे हैं.
अंतिम दौर में है तैयारियांवृंदावन योजना के सेक्टर -15 में सेना के जवान तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं. वही जो डेलिगेट्स इस कार्यक्रम में आएंगे उनके ठहरने और रुकने की व्यवस्था की जा रही है. सेक्टर 15 में टेंट सिटी का निर्माण भी किया जा रहा है. किसी भी डेलीगेट्स को कोई परेशानी ना हो इसके लिए उचित व्यवस्था की जा रही है.
संचार के लिए भी लगाए जा रहे टावरइस मेगा इवेंट में संचार संबंधित कोई परेशानी ना हो इसके लिए जगह-जगह पर टावर बनाए जा रहे हैं. इसके लिए सभी कंपनियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी भी दे दिए गए हैं. तैयारियां अंतिम दौर में हैं. इस मेगा इवेंट को शुरू होने में बस 10 दिन ही बाकी है जिसके लिए जिला प्रशासन के अधिकारी लगे हुए हैं. डिफेंस एक्सपो के दौरान भारत देश की सैन्य शक्ति का प्रदर्शन होगा. इस एक्सपो से देश की तीनों सेनाओं के कौशल का भी पता चलेगा. इस आयोजन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं.