लखनऊ:राजधानी में अनलॉक-1 के बाद पहले शुक्रवार को मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा की गई. नमाज से पहले मस्जिदों को सैनिटाइज किया गया. वहीं घरों से ही लोग वजू बनाकर मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए पहुंचे. राजधानी की बड़ी मस्जिदों में सुमार ईदगाह जामा मस्जिद में सरकार की गाइडलाइन के तहत 5 लोग जुमे की नमाज अदा करने पहुंचे.
पढ़ी गई जुमे की नमाज
मुस्लिम धर्मगुरु और ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने नमाज के बाद कहा कि कई दिनों बाद आज जुमे की नमाज पहले की तरह अदा की गई. यह अच्छी बात है कि सबने थर्मल स्क्रिनिंग, मास्क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया. यूपी में एक बार में सिर्फ पांच लोगों को ही नमाज अदा करने की इजाजत है, इसलिए पांच लोगों ने जुमे की नमाज अदा की है.