लखनऊ: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव विनीत शुक्ला ने लॉकडाउन तक सभी जरूरतमंद लोगों को पूड़ी सब्जी बैंक के माध्यम से खाना दिया जाएगा. इसकी शुरुआत रामनवमी से की गई थी.
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव के निर्देशानुसार पार्टी के प्रदेश महासचिव विनीत शुक्ला ने गरीबों के लिए पूड़ी सब्जी बैंक की शुरुआत की थी. उन्होंने लॉकडाउन के दौरान गरीबों को निःशुल्क पूड़ी सब्जी बैंक के माध्यम से हजारों लोगों को प्रशासन के जरिए भोजन का वितरण कराया जा रहा.
प्रशासन के द्वारा भोजन के पैकेट किए जा रहे वितरित
प्रसपा लोहिया के प्रदेश महासचिव विनीत शुक्ला ने अपने निवास प्रकाश नगर, बेगरिया खेड़ा, दुबग्गा, काकोरी पर गुरुवार से निःशुल्क पूड़ी सब्जी बैंक की शुरुआत की. लोगों को घर पर ही दो प्रकार की सब्जी और पूड़ी बनवाकर वितरण कराया जा रहा है. गरीबों के घर पूड़ी का पैकेट कार्यकर्ताओं द्वारा पहुंचाया जा रहा है. साथ ही प्रशासन के सहयोग से भी पूड़ी सब्जी को जरूरत मन्द लोगों तक पहुंचाया जा रहा है.
जरूरतमंदों को भरपेट मिल सकेगा भोजन
इसमें स्थानीय पुलिस, तहसील प्रशासन, नगर निगम, नगर पंचायत प्रशासन के सहयोग से क्षेत्र में वितरण कराया जायेगा. ताकि हर जरूरतमन्द लोगों को भरपूर भोजन उपलब्ध हो सके और हर गरीब पेट भर खाना खा सके.