लखनऊ :प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (pragatisheel Samajwadi Party) ने निकाय चुनाव में उतरने का ऐलान कर दिया है. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रमुख महासचिव, प्रवक्ता अजय त्रिपाठी मुन्ना ने बताया कि शुक्रवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदित्य यादव शुक्रवार को बुलाकी अड्डा स्थित कार्यालय पर पहुंचे. महानगर कार्यालय के उद्घाटन के बाद आयोजित सभा को संबोधित करते आदित्य यादव ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव की मंशा के अनुसार इस बार पूरे प्रदेश में स्थानीय निकाय का चुनाव प्रगतिशील समाजवादी पार्टी बहुत ही मजबूती के साथ लड़ेगी. जिसकी शुरुआत राजधानी लखनऊ के महानगर अध्यक्ष के कार्यालय से हो रही है.
प्रदेश की सभी सीटों पर निकाय चुनाव लड़ेगी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (pragatisheel Samajwadi Party) के प्रमुख महासचिव, प्रवक्ता अजय त्रिपाठी मुन्ना ने बताया कि शुक्रवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदित्य यादव शुक्रवार को बुलाकी अड्डा स्थित कार्यालय पर पहुंचे. आदित्य यादव ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव की मंशा के अनुसार इस बार पूरे प्रदेश में स्थानीय निकाय का चुनाव पार्टी बहुत ही मजबूती के साथ लड़ेगी.
आदित्य यादव ने कहा कि मैनपुरी लोकसभा उप चुनाव पर दो तीन दिनों में पार्टी का निर्णय जो होगा उसको बता दिया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि पार्टी निकाय चुनाव में पूरी ताकत से उतरेगी. इसके लिए सभी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. बुलाकी अड्डा के बाद आदित्य यादव लालबाग रिंग रोड पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अनिल वर्मा और प्रसपा के नेता नीरज यादव के द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में भी पहुंचे. यहां पर उन्होंने सभा को सम्बोधित किया. उसके बाद प्रसपा के नेता सलमान के दुबग्गा स्थित कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे. उसके बाद वह व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष रामबाबू रस्तोगी के कार्यालय कल्याण गिरी मन्दिर ठाकुरगंज पर आयोजित स्वागत सम्मान समारोह और बैठक में भी पहुंचे. इस दौरान वह पारा क्षेत्र में पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल वर्मा के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पंकज यादव के कार्यालय उद्घाटन मे भी पहुंचे. इन कार्यक्रमों में अजय त्रिपाठी मुन्ना, रंजीत यादव, सऊद खान, आशुतोष त्रिपाठी, अलीम ख़ान, अनूप सिंह, प्रखर सिंह, ग्यासुल हक, अनिल वर्मा, रामबाबू रस्तोगी, अजय अवस्थी बन्टी, शोएब खान, नीरज यादव सहित बहुत बड़ी संख्या में नेता मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव ने कहा, भाजपा सरकार घोटालों की सरकार, झूठ के कारोबार से उठने लगा पर्दा