उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चुनाव करीब आते ही प्रसपा सक्रिय, मुद्दों को लेकर आंदोलन शुरू - lucknow ki khabery

चुनाव करीब आते ही प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) ने सक्रियता बढ़ा दी है. स्थानीय मुद्दों को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में प्रसपा कार्यकर्ताओं ने

प्रसपा ने फूंका आंदोलन का बिगुल.
प्रसपा ने फूंका आंदोलन का बिगुल.

By

Published : Sep 25, 2021, 5:48 PM IST

लखनऊःमड़ियाव के पुरानिया बंधा रोड पर आठ सूत्रीय जन समस्याओं को लेकर प्रसपा के प्रदेश सचिव अजय त्रिपाठी मुन्ना के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान सीतापुर रोड पुरनिया पर लगने वाले भीषण जाम से निजात, पुरनिया तिराहे से बंधे वाली सड़क पर आवास क्षेत्र में कूड़ा डंपिंग प्वाइंट हटाए जाने, पुरनिया तिराहे से खदरे तक पक्के पुल तक जाने वाले बंधे की सड़क के चौड़ीकरण की मांग भी उठाई गई. इसके साथ ही आवासीय क्षेत्र के रास्ते की सुधार की मांग भी की गई.

इसके साथ ही फैजुल्लागंज क्षेत्र में जलभराव, सीवर, खराब सड़क, नाली की समस्या से क्षेत्रवासियों को छुटकारा दिलाए जाने की मांग भी उठाई गई. इसके अलावा खदरा क्षेत्र के बड़ी पकड़िया में सड़क बनाने और अली नगर व आजाद नगर की सड़क-नाली की समस्या के निस्तारण समेत त्रिवेणी नगर के नाले की सफाई की मांग प्राथमिकता से कराए जाने की मांग की गई. कहा गया कि पुरनिया तिराहा के आसपास सीतापुर रोड पर दोनों तरफ से जलभराव है, यह समस्या दूर की जाए.

जनसमस्याओं की जानकारी देते प्रसपा के प्रदेश सचिव अजय त्रिपाठी मुन्ना.

ये भी पढ़ेंः एंबुलेंस प्रकरणः मुख्तार अंसारी के फरार सहयोगी हाजिर न हुए तो कुर्क होगी संपत्ति

इस दौरान ईटीवी भारत की टीम से बातचीत करते हुए अजय त्रिपाठी मुन्ना ने कहा कि जलभराव, सड़क समेत कई मुद्दों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. कहा कि कूड़ा डंपिंग, सड़कों का चौड़ीकरण, सड़कों पर लगने वाली जाम की समस्या, अव्यवस्थित सीवर लाइनों केफैजुल्लागंज में बाढ़ की स्थिति से भी जनता जूझ रही है. यहां के इलाकों में रहने वाले लोग काफी अरसे से परेशान हैं.

जनता को इस दर्द से निजात दिलाने के लिए प्रसपा आंदोलित है. जब तक जनता को समस्याओं से निजात नहीं मिलेगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि सरकार से मांग की जा रही है कि जनता को जनसमस्याओं से निजात दिलाई जाए. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यदि प्रसपा सत्ता में आई तो यहां की समस्याओं को निस्तारित किया जाएगा. जनसमस्याओं के लिए यहां के लोगों को अब परेशान नहीं होने दिया जाएगा. पार्टी यहां के लोगों के साथ हमेशा खड़ी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details