लखनऊः उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने कोरोना से लड़ाई के दौरान एक बड़ा निर्णय लिया है. इसके तहत जिन जिलों में 20 या उससे अधिक कोरोना संक्रमित मरीज हैं, उनमें वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और एक स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी को नोडल अफसर के रूप में तैनात करेगी. इन जिलों में यह अफसर एक सप्ताह तक कैंप करेंगे. कैंप के दौरान नोडल अफसर लॉकडाउन का अनुपालन सुनिश्चित कराएंगे. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किए जा रहे उपचार और बचाव कार्य की मॉनिटरिंग भी करेंगे.
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने गुरुवार को लोक भवन में कोरोना अपडेट के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आवश्यक सामग्री पहुंचाने के निर्देशित करते हुए सप्लाई में लगे वाहनों के लिए कहा है. साथ ही क्वारंटाइन सेंटर के बारे में समीक्षा के निर्देश दिए हैं. उन्होंने निर्देश दिया कि जिलाधिकारी क्वारंटाइन सेंटर पर जाकर निरीक्षण करें और सारी सुविधाओं को सुनिश्चित करें.