उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

16 जनवरी से है पॉलिटेक्निक की सेमेस्टर परीक्षा, अभी तक अभ्यर्थियों नहीं मिला एडमिट कार्ड

प्राविधिक शिक्षा परिषद के सचिव एसके मिश्र ने बताया कि 'एडमिट कार्ड (Polytechnic odd semester exam) को लेकर विद्यार्थियों की परेशानी लाजमी है, लेकिन बिना केंद्र के एडमिट कार्ड जारी नहीं हो सकता है.'

ो

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 9, 2024, 8:30 PM IST

लखनऊ :पॉलिटेक्निक विषम सेमेस्टर परीक्षा शुरू होने में एक सप्ताह का समय बचा है. लेकिन विभाग अभी तक विद्यार्थियों को एडमिट कार्ड जारी नहीं कर पाया है. विद्यार्थियों को यह डर सता रहा है कि अंतिम समय में एडमिट कार्ड जारी होने पर उन्हें तैयारी छोड़ एडमिट कार्ड की त्रुटियां सुधारने के लिए चक्कर लगाने पड़ेंगे. वहीं हजारों विद्यार्थी ऐसे हैं जिनके अभी तक परीक्षा फॉर्म नहीं भरे हैं.

परीक्षा की तिथि 16 जनवरी : प्राविधिक शिक्षा परिषद में पॉलिटेक्निक विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं पहले 27 दिसंबर से प्रस्तावित थीं, लेकिन पुनर्मूल्यांकन का परिणाम न जारी होने के कारण परीक्षा की तिथि बढ़ाकर 16 जनवरी कर दी गई. इसे लेकर परिषद ने 18 से 22 दिसंबर के बीच परीक्षा फॉर्म भरवा लिया गया था. पुनर्मूल्यांकन का परिणाम 29 दिसंबर को जारी हुआ था, तब से अभी तक परीक्षा फॉर्म भरने का पोर्टल देरी से खोला गया, जिस कारण एडमिट कार्ड रुक गये.

'जारी हो चुका है शेड्यूल' :परिषद के सचिव एसके मिश्र ने बताया कि 'एडमिट कार्ड को लेकर विद्यार्थियों की परेशानी लाजमी है, लेकिन बिना केंद्र के एडमिट कार्ड जारी नहीं हो सकता. शेड्यूल जारी हो चुका है, ऐसे में परिषद और विद्यार्थी दोनों के ही पास कम समय बचा है.' वहीं परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों का कहना है कि एडमिट कार्ड जारी होने पर उसमें नाम समेत अन्य त्रुटियों को सुधारने के लिए संस्थानों के चक्कर लगाने पड़ेंगे.'

यह भी पढ़ें : यूपी के पॉलीटेक्निक संस्थानों में डायरेक्ट एडमिशन पर रोक: एक लाख सीट्स रह गयीं खाली, कॉलेज प्रबंधकों का प्रदर्शन, सचिव का घेराव

यह भी पढ़ें : Polytechnic Odd Semester Exam : वेबसाइट पर कई विषयों की परीक्षा तिथि नहीं, छात्रों के अनुसार डेटशीट में भी कई गड़बड़ियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details