उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पॉलिटेक्निक में 1 दिसंबर से सत्र शुरू करने की तैयारी, जानिए कब तक लिए जाएंगे दाखिले

यूपी के पॉलिटेक्निक संस्थानों में 1 दिसंबर से सत्र शुरू किए जाने की तैयारियां की जा रही हैं. कोरोना संक्रमण के कारण सत्र में देरी होने के आसार साफ नजर आ रहे हैं. असल में पहले सत्र को 1 नवंबर से शुरू करने की तैयारी थी.

पॉलिटेक्निक
पॉलिटेक्निक

By

Published : Sep 3, 2021, 6:44 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पॉलिटेक्निक संस्थानों में 1 दिसंबर से सत्र शुरू किए जाने की तैयारियां की जा रही हैं. कोरोना संक्रमण के कारण सत्र में देरी होने के आसार साफ नजर आ रहे हैं. असल में पहले सत्र को 1 नवंबर से शुरू करने की तैयारी थी, लेकिन अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद की ओर से दाखिले की तिथि 30 नवंबर तक के लिए बढ़ा दी गई है. इसके मद्देनजर यूपी के कॉलेजों में अब 1 दिसंबर से सत्र शुरू करने की तैयारियां हो रही हैं. छात्रों को करीब 6 महीने का नुकसान होने वाला है.

वर्तमान में प्रदेश भर के पॉलिटेक्निक संस्थानों में सभी 58 ट्रेडों के करीब 2 लाख पुराने विद्यार्थी हैं. इनकी ऑनलाइन पढ़ाई होगी. लखनऊ पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह ने बताया कि प्राविधिक शिक्षा परिषद के निर्देश पर ऑनलाइन पढ़ाई शुरू हो गई है. हीवेट पॉलिटेक्निक के डॉ. यूसी वाजपेयी और गोविंद बल्लभ पंत राजकीय पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य ने बताया कि ऑनलाइन पढ़ाई के लिए लिंक दे दिया गया है. राजकीय व महिला राजकीय पॉलिटेक्निक समेत सभी 150 सरकारी 19 सहायता प्राप्त संस्थानों में पढ़ाई शुरू हो गई है. निजी संस्थान भी पढ़ाई कराने की तैयारी में हैं.

इसे भी पढ़ें:-मशहूर शायर मुनव्वर राना की तबीयत बिगड़ी, पहुंचे PGI

संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के कार्यवाहक सचिव राम रतन ने बताया कि अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद की ओर से 30 नवंबर तक प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं. ऐसे में प्रवेश सूची जारी होने के बाद ही प्राविधिक शिक्षा परिषद पढ़ाई शुरू कराता है.

पॉलिटेक्निक पर एक नजर

  • सरकारी संस्थान- 150
  • सहायता प्राप्त संस्थान- 19
  • निजी संस्थान- 1202
  • डिप्लोमा की ट्रेड- 58
  • कुल विद्यार्थी- 3 लाख

ABOUT THE AUTHOR

...view details