लखनऊ : प्रदेश में लगातार प्रदूषण का स्तर बढ़ (Pollution level increased in many districts) रहा है. प्रदेश के कुछ जिले ऐसे हैं जहां की आबोहवा पूरी तरह से खराब है. सर्दी बढ़ने के साथ ही धुंध के साथ वायु प्रदूषण भी बढ़ रहा है. ऐसे में अस्पतालों में भी काफी भीड़ देखने को मिल रही है, वहीं सांस के मरीजों और आंखों में जलन के मरीजों में बढ़ोतरी हुई है. सीपीसीबी (सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड) की रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा का प्रदूषण स्तर 398, गाजियाबाद 281, बरेली 198, आगरा 335, कानपुर 167, मुजफ्फरनगर 369, मेरठ 189, प्रयागराज 167 और वाराणसी का एक्यूआई 101 है.
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, इन दिनों लखनऊ की हवा दूषित हो गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को शहर का एक्यूआई 325 है. प्रदेश के टॉप 10 शहर ऐसे हैं जहां की हवा दीपावली व दशहरा के बाद से दूषित हुई है. नए साल के मौके पर भी शहरवासियों ने जमकर आतिशबाजी की. राजधानी के तालकटोरा इंडस्ट्री सेंटर का एक्यूआई 325, सेंट्रल स्कूल का एक्यूआई 256, लालबाग का एक्यूआई 281, गोमतीनगर का एक्यूआई 185 और कुकरैल पिकनिक स्पॉटस्पॉट-1 का एक्यूआई 193 है. राजधानी लखनऊ के यह क्षेत्र इंडस्ट्रियल एरिया में शामिल होते हैं, जहां पर कल कारखाने का काम अधिक होता है.