लखनऊ:अजीत सिंह हत्याकांड में अभियुक्त ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह की पुलिस रिमांड कोर्ट ने मंजूर कर ली है. वहीं इसी मामले के अन्य अभियुक्त अखंड सिंह की भी पुलिस रिमांड की मंजूरी कोर्ट से मिल गई है. यह आदेश मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शिवानन्द ने मामले के विवेचक की अलग-अलग अर्जी पर दिया.
कोर्ट ने कुंटू सिंह की तीन दिन की पुलिस रिमांड मंजूर की है, जो 29 जनवरी से 1 फरवरी तक चलेगी. वहीं अखंड सिंह की पुलिस रिमांड की अवधि चार दिन होगी. कोर्ट ने दोनों अर्जी को निस्तारित करते हुए कहा कि मामले में जांच के लिए अभियुक्तों से पूछताछ की आवश्यकता को इनकार नहीं किया जा सकता है. लिहाजा रिमांड अर्जी मंजूर की जाती है.
उल्लेखनीय है कि कुंटू सिंह आजमगढ़ और अखंड सिंह बरेली जेल में निरुद्ध है. कोर्ट ने आदेश की प्रतियां संबंधित जेलों के जेल अधीक्षक को भी देने के आदेश दिये हैं. कोर्ट ने कहा कि पुलिस की पूछताछ के दौरान अभियुक्तों के अधिवक्ता निश्चित दूरी पर मौजूद रह सकते हैं, लेकिन कार्यवाही में किसी प्रकार की दखल नहीं देंगे. साथ ही कोर्ट ने रिमांड अवधि शुरू होने से पूर्व व पूर्ण होने के पश्चात दोनों अभियुक्तों का मेडिकल परीक्षण कराने के भी निर्देश दिये हैं.
बता दें कि राजधानी लखनऊ के विभूति खंड थाना क्षेत्र स्थित कठौता चौराहे पर हुए चर्चित अजीत सिंह हत्याकांड की जांच में रोज नए खुलासे हो रहे हैं. पुलिस आरोपी शूटर संदीप सिंह उर्फ बाबा से पूछताछ करने में जुटी हुई है. वहीं पुलिस के अनुसार गिरधारी ने हमलावरों को असलहे आदि की व्यवस्था कराई थी. बताया जा रहा है कि संदीप सिंह उर्फ बाबा ने पुलिस को बताया कि कुंटू सिंह के कहने पर ही वह मुख्तार के करीबी अजीत सिंह की हत्या करने को तैयार हुआ था.
गिरधारी ने कराई थी हमलावरों को असलहे की व्यवस्था
पुलिस सूत्रों का कहना है कि गोली लगने के कारण शूटर की हालत अभी गंभीर बनी हुई है. कुंटू सिंह, अखंड सिंह और संदीप सिंह से पूछताछ करने के बाद सबसे अंत में पुलिस गिरधारी को पीसीआर पर लेकर पूछताछ करेगी. इन तीनों से पूछताछ करने के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट होगा. वहीं पुलिस का कहना है कि गिरधारी ने ही सभी शूटरों को बुलाया था. साथ ही उसने हमलावरों को रुपये और असलहे सहित अन्य चीजों की व्यवस्था कराई थी.